अलवर. शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार रात एरोड्रम रोड पर स्थित एक मकान में पंखे का तार लगाते समय एक व्यक्ति करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया. परिजनों को इस बात की सूचना मिलते ही उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शहर की शिवाजी पार्क थाने के हेड कांस्टेबल भागचंद ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट दी है कि नितनेम सिंह पुत्र चिम्मन सिंह निवासी काली मोरी फाटक के पास एरोड्रम रोड का रहने वाला है और मेहनत मजदूरी का काम करता है. शनिवार रात करीब 10 बजे नितनेम सिंह अपने मकान के ऊपर छत पर सोने के लिए पंखे का तार बिजली के बोर्ड में लगा रहा था. इसी दौरान करंट आ जाने के कारण वह जल गया.
पढ़ें- टोंक : तालाब में नहाने गए दो सगे भाई समेत 3 बच्चे डूबे, मौत
परिजनों को पता लगने पर उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे और भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. रात को शव को अलवर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां रविवार दोपहर परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.