अलवर. इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास एक वर्कशॉप पर ठीक होने के लिए आई गाड़ी का ट्रायल लेने गए 17 वर्षीय युवक की बुधवार को दुर्घटना में मौत हो गई. गाड़ी का ट्रायल लेकर लौट रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पेड़ से टकरा (youth died in road accident in Alwar) गई. इस दुर्घटना में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने बताया कि शरद के पिता की स्टेडियम के पीछे गाड़ी रिपेयरिंग की दुकान है. स्कॉर्पियो गाड़ी ठीक होने के लिए उनके सर्विस सेंटर पर आई थी. इस दौरान शरद गाड़ी की ट्रायल लेने के लिए भवानी चौक चौराहे के पास गया. वहां हादसे में अचानक गाड़ी पेड़ से टकरा गई. शरद 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया व राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया.