अलवर. रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ कस्बे में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे वह अचेत अवस्था में गिर गया. परिजनों को सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
जहां गंभीर हालत होने के कारण डॉक्टरों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया, जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से रुपए ठगने वाला युवक गिरफ्तार
राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के चौकी इंचार्ज बिहारीलाल ने बताया, तरुण (29) पुत्र जगदीश साल निवासी रामगढ़ कस्बा का रहने वाला था. जो मजदूरी का कार्य करता था, जिसने सोमवार को अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. उसके बाद उसे इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य में भर्ती कराया. जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.