ETV Bharat / city

घरेलू विवाद में युवती ने डंडे से किया वार, युवक की मौत...चार साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे - rajasthan news

अलवर में लिन-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी जोड़े के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि नाराज युवती ने युवक के सिर पर डंडे से वार कर दिया. युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लिव-इन रिलेशनशिप, युवक की हत्या , अलवर समाचार,  live-in relationship,  murder of young man , Rajiv Gandhi General Hospital, alwar news
घरेलू विवाद में युवक की हत्या
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 4:04 PM IST

अलवर. जिले में एक युवक अपने प्यार को पाने के लिए घर और माता-पिता से अलग लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगा, लेकिन उसे क्या पता था कि वही प्यार एक दिन उसकी जान ले लेगा. 4 साल से लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे युवक की साथ रह रही युवती ने ही डंडे से वार कर जान ले ली. आए दिन दोनों के बीच होने वाले घरेलू झगड़े में युवती ने शुक्रवार देर रात युवक के सिर पर डंडे से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत बुद्धि विहार में एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ चार साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. दोनों कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली दरवाजा के रहने वाले थे. दोनों के बीच अक्सर आपसी बातों को लेकर विवाद होते रहते थे लेकिन शुक्रवार रात विवाद इतना बढ़ गया कि युवती ने अपना आपा ही खो दिया. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि तैश में आकर युवती ने युवक के सिर पर डंडे से वार कर दिया. युवक के सिर से खून बहने लगा और वह वहीं गिर पड़ा.

घरेलू विवाद में युवक की हत्या

पढ़ें: भीलवाड़ा: युवक की पीट-पीट कर की गई हत्या, पुलिस जुटी जांच में

वारदात के बाद युवती ने खुद फोन कर युवक के माता-पिता को घटना की जानकारी दी. परिजनों के जानकारी देने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. युवक को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के पिता ने बताया की उसका बेटा करण और युवती पूनम चार साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. करण ने कई बार उससे शादी करने की बात कही लेकिन पूनम ने उससे अभी और वक्त मांगा.

पढ़ें: जयपुर: दोस्त की Birthday Party में हुआ जानलेवा हमला, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

पूनम की डिमांड और खर्च लगातार बढ़ रहे थे जिससे दोनों के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे. शुक्रवार को भी दोनों के बीच हुआ विवाद हाथापाई ने बदल गया. इस दौरान पूनम ने डंडे से करण के सिर पर वार कर दिया और उसकी मौत हो गई. मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

पुलिस ने बताया कि करण और पूनम एक दूसरे से प्रेम करते थे. चार साल से दोनों परिवार से दूर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने रहे थे. परिवार ने कई बार करण को अपने पास बुलाने का प्रयास किया, लेकिन युवती के न आने से वह भी परिवार से अलग ही रह रहा था. करण प्राइवेट नौकरी करता था, जबकि पूनम की ख्वाहिशें ज्यादा थीं. जिससे दोनों के बाच झगड़े हुआ करते थे. शुक्रवार को भी पूनम और अंकित के बीच विवाद हुआ था जिसमें युवती ने करण पर डंडे से वार कर दिया था और युवक की मौत हो गई.

अलवर. जिले में एक युवक अपने प्यार को पाने के लिए घर और माता-पिता से अलग लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगा, लेकिन उसे क्या पता था कि वही प्यार एक दिन उसकी जान ले लेगा. 4 साल से लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे युवक की साथ रह रही युवती ने ही डंडे से वार कर जान ले ली. आए दिन दोनों के बीच होने वाले घरेलू झगड़े में युवती ने शुक्रवार देर रात युवक के सिर पर डंडे से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत बुद्धि विहार में एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ चार साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. दोनों कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली दरवाजा के रहने वाले थे. दोनों के बीच अक्सर आपसी बातों को लेकर विवाद होते रहते थे लेकिन शुक्रवार रात विवाद इतना बढ़ गया कि युवती ने अपना आपा ही खो दिया. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि तैश में आकर युवती ने युवक के सिर पर डंडे से वार कर दिया. युवक के सिर से खून बहने लगा और वह वहीं गिर पड़ा.

घरेलू विवाद में युवक की हत्या

पढ़ें: भीलवाड़ा: युवक की पीट-पीट कर की गई हत्या, पुलिस जुटी जांच में

वारदात के बाद युवती ने खुद फोन कर युवक के माता-पिता को घटना की जानकारी दी. परिजनों के जानकारी देने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. युवक को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के पिता ने बताया की उसका बेटा करण और युवती पूनम चार साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. करण ने कई बार उससे शादी करने की बात कही लेकिन पूनम ने उससे अभी और वक्त मांगा.

पढ़ें: जयपुर: दोस्त की Birthday Party में हुआ जानलेवा हमला, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

पूनम की डिमांड और खर्च लगातार बढ़ रहे थे जिससे दोनों के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे. शुक्रवार को भी दोनों के बीच हुआ विवाद हाथापाई ने बदल गया. इस दौरान पूनम ने डंडे से करण के सिर पर वार कर दिया और उसकी मौत हो गई. मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

पुलिस ने बताया कि करण और पूनम एक दूसरे से प्रेम करते थे. चार साल से दोनों परिवार से दूर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने रहे थे. परिवार ने कई बार करण को अपने पास बुलाने का प्रयास किया, लेकिन युवती के न आने से वह भी परिवार से अलग ही रह रहा था. करण प्राइवेट नौकरी करता था, जबकि पूनम की ख्वाहिशें ज्यादा थीं. जिससे दोनों के बाच झगड़े हुआ करते थे. शुक्रवार को भी पूनम और अंकित के बीच विवाद हुआ था जिसमें युवती ने करण पर डंडे से वार कर दिया था और युवक की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.