ETV Bharat / city

हाथों में डंडा लेकर महिलाओं ने किया सड़क जाम, जानिए क्यों

अलवर जिले में यूं तो साल भर पानी की किल्लत (Water crisis in Alwar) रहती है. लेकिन गर्मी की शुरुआत के साथ ही पानी संकट भी बढ़ने लगता है. इसको लेकर महिलाएं सड़क पर उतर गई हैं. पानी की समस्या को दूर करने की मांग को लेकर स्थानिय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. महिलाओं का कहना है कि जबतक पानी की समस्या दूर नहीं होगी तब तक धरना खत्म नहीं होगा.

Water crisis in Alwar
अलवर में पानी की किल्लत
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 2:24 PM IST

अलवर. जिले में पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है. गर्मी के मौसम में लोगों को अन्य कामों के लिए छोड़, पीने के लिए भी पानी नहीं (water scarcity in alwar) मिल रहा है. ऐसे में लोगों को खास कर के महिलाओं को काफी परेशान हो रही है. अलवर के वार्ड नंबर-1 बुध विहार की महिलाओं ने गुरुवार को बहरोड़ सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. हाथ में डंडा लेकर महिलाएं सड़क मार्ग पर पहुंची और सड़क को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. महिलाओं का कहना है कि जब तक पानी की समस्या हल नहीं होगी, सड़क मार्ग बंद रहेगा.

सात दिन से नहीं आया पानी: अलवर जिले में वैसे तो साल भर पानी की समस्या रहती है, लेकिन गर्मी के मौसम में हालात ज्यादा खराब हो जाते हैं. ऐसे में लोगों को पीने के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं मिलता है. अकेले अलवर शहर में 90 एमएलडी पानी की डिमांड रहती है, लेकिन जलदाय विभाग 50 से 55 एमएलडी पानी ही सप्लाई कर पाता है. पानी की डिमांड पूरी नहीं होने के कारण लोग परेशान रहते हैं. इतना ही नहीं पानी के लिए भी प्रतिदिन जाम लग जाते हैं.

महिलाओं ने पानी समस्या का किया विरोध

अलवर के वार्ड नंबर 1 बुद्ध विहार में बीते 7 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है. इस संबंध में कई बार स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया. लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. आखिरकार परेशान लोगों ने गुरुवार को बहरोड सड़क मार्ग को जाम (protest against water crisis in alwar) कर दिया. महिलाओं ने सड़क के बीच में पानी के पाइप रख दिए, जिसके चलते बहरोड सड़क मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ. कई घंटे तक आवाजाही बंद रही, जिससे वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. लेकिन महिलाओं ने कहा कि जब तक पानी सप्लाई नहीं होगा उनका विरोध जारी रहेगा.

पढे़ं-Water Crisis in Alwar : गर्मी के साथ जल संकट भी शुरू, महिलाओं ने रोका अधिकारियों का रास्ता...

अधिकारियों नहीं देते हैं ध्यान: जिले में हालात लगातार खराब हो रहे हैं. लेकिन प्रशासन और जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को टैंकर मंगवा कर काम चलाना पड़ता है. कुछ जगह पर स्थानीय लोग आसपास के क्षेत्र से पानी भरकर लाते हैं. जलदाय विभाग के अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या है, उसका समाधान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. खराब मोटर और ट्यूबवेल को ठीक कराया गया है. इसके अलावा लाइन चेक कराने की प्रक्रिया भी चल रही है. गर्मी के मौसम में प्रतिदिन शहर में दो से तीन जगह पर पानी के लिए जाम लगते हैं. लोग विरोध प्रदर्शन करते हैं, मटके फोड़ते हैं. जनप्रतिनिधि लोगों को झूठा आश्वासन दे रहे हैं, सालों से इसी तरह के हालात हैं. लगातार हालात खराब हो रही है. लेकिन उसके बाद भी कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा है.

अलवर. जिले में पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है. गर्मी के मौसम में लोगों को अन्य कामों के लिए छोड़, पीने के लिए भी पानी नहीं (water scarcity in alwar) मिल रहा है. ऐसे में लोगों को खास कर के महिलाओं को काफी परेशान हो रही है. अलवर के वार्ड नंबर-1 बुध विहार की महिलाओं ने गुरुवार को बहरोड़ सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. हाथ में डंडा लेकर महिलाएं सड़क मार्ग पर पहुंची और सड़क को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. महिलाओं का कहना है कि जब तक पानी की समस्या हल नहीं होगी, सड़क मार्ग बंद रहेगा.

सात दिन से नहीं आया पानी: अलवर जिले में वैसे तो साल भर पानी की समस्या रहती है, लेकिन गर्मी के मौसम में हालात ज्यादा खराब हो जाते हैं. ऐसे में लोगों को पीने के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं मिलता है. अकेले अलवर शहर में 90 एमएलडी पानी की डिमांड रहती है, लेकिन जलदाय विभाग 50 से 55 एमएलडी पानी ही सप्लाई कर पाता है. पानी की डिमांड पूरी नहीं होने के कारण लोग परेशान रहते हैं. इतना ही नहीं पानी के लिए भी प्रतिदिन जाम लग जाते हैं.

महिलाओं ने पानी समस्या का किया विरोध

अलवर के वार्ड नंबर 1 बुद्ध विहार में बीते 7 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है. इस संबंध में कई बार स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया. लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. आखिरकार परेशान लोगों ने गुरुवार को बहरोड सड़क मार्ग को जाम (protest against water crisis in alwar) कर दिया. महिलाओं ने सड़क के बीच में पानी के पाइप रख दिए, जिसके चलते बहरोड सड़क मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ. कई घंटे तक आवाजाही बंद रही, जिससे वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. लेकिन महिलाओं ने कहा कि जब तक पानी सप्लाई नहीं होगा उनका विरोध जारी रहेगा.

पढे़ं-Water Crisis in Alwar : गर्मी के साथ जल संकट भी शुरू, महिलाओं ने रोका अधिकारियों का रास्ता...

अधिकारियों नहीं देते हैं ध्यान: जिले में हालात लगातार खराब हो रहे हैं. लेकिन प्रशासन और जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को टैंकर मंगवा कर काम चलाना पड़ता है. कुछ जगह पर स्थानीय लोग आसपास के क्षेत्र से पानी भरकर लाते हैं. जलदाय विभाग के अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या है, उसका समाधान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. खराब मोटर और ट्यूबवेल को ठीक कराया गया है. इसके अलावा लाइन चेक कराने की प्रक्रिया भी चल रही है. गर्मी के मौसम में प्रतिदिन शहर में दो से तीन जगह पर पानी के लिए जाम लगते हैं. लोग विरोध प्रदर्शन करते हैं, मटके फोड़ते हैं. जनप्रतिनिधि लोगों को झूठा आश्वासन दे रहे हैं, सालों से इसी तरह के हालात हैं. लगातार हालात खराब हो रही है. लेकिन उसके बाद भी कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.