अलवर. जिले में मौसम में लगातार बदलाव हुआ है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं सर्दी में भी बढ़ोतरी हुई है. बीते कई दिनों से लगातार दिन के समय तेज धूप महसूस की जा रही थी. लेकिन रविवार को तापमान में बदलाव होने से दिन में धुंध जैसा माहौल रहा और ठंडी हवाएं चली.
रविवार को न्यूनतम तापमान अलवर का 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाई चली. मौसम विभाग के अधिकारियों की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है. जिले सहित राजस्थान के अन्य शहरों में भी लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें.अलवरः बानसूर अस्पताल का दिल्ली में सम्मान, साफ-सफाई और मरीजों के लिए बेहतरीन सेवाएं देना अस्पताल की विशेषता
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में हो रहे लगातार स्मॉग का असर अलवर में भी रुक-रुक कर देखने को मिल रहा है. इसलिए रविवार को हवा के साथ स्मॉग जिले सहित आसपास क्षेत्र में महसूस किया गया. दिनभर धुंध जैसा माहौल रहा और दिन के समय वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. साथ ही तापमान में हुई अचानक गिरावट से बच्चों और बुजुर्गों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.