ETV Bharat / city

Water Scarcity in Alwar: पानी की समस्या को लेकर सैकड़ों लोगों ने बहरोड़ सड़क मार्ग को किया जाम

पानी की समस्या को लेकर सैकड़ों लोगों ने शनिवार को बहरोड़ सड़क मार्ग (Water Scarcity in Alwar) को जाम कर दिया. जलदाय विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खोला गया.

Water Scarcity in Alwar
सैकड़ों लोगों ने बहरोड़ सड़क मार्ग को किया जाम
author img

By

Published : May 7, 2022, 10:22 AM IST

अलवर. शहर की शिवाजी पार्क कॉलोनी के सैकड़ों लोगों ने पानी की समस्या को लेकर अलवर-बहरोड़ सड़क मार्ग पर शनिवार सुबह जाम लगा दिया. कई घंटों तक सड़क मार्ग बंद रहा जिसकी वजह से आम लोगों को (people protested at Behror road) खासी परेशानी हुई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और समझाइश कर जाम खुलवाया गया.

बता दें, अलवर में पानी की समस्या लगातार बढ़ रही है. प्रशासन की तरफ से इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा है. हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं. शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी शिवाजी पार्क में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. इस क्षेत्र में पानी की दो लाइन डली हुई है. नई लाइन डालने के बाद उसका मिलान हुआ जिसके बाद जलदाय विभाग की तरफ से उस लाइन से पानी सप्लाई किया गया, लेकिन लोगों के घर पानी नहीं पहुंचा क्योंकि पुरानी लाइन भी बंद हो चुकी है. ऐसे में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.

क्षेत्र के लोग हैंड पंप से पानी भरते थे लेकिन कई दिनों से अब हैंडपंप की मदद से भी पानी नहीं मिल रहा है. इस संबंध में कई बार लोग जलदाय विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर चुके हैं और पार्षद के सामने भी अपनी समस्या रख चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं होने पर परेशान लोगों ने शनिवार सुबह अलवर बहरोड़ सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए.

पढ़ें: Water crisis in Jaipur: सूरज की पहली किरण के साथ ही 'पानी की जंग' लड़ने को मजबूर...4 किमी का सफर तय कर बुझाते हैं प्यास

विरोध प्रदर्शन और जाम की सूचना जलदाय विभाग और पुलिस के अधिकारियों को दी गई जिसके बाद शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से जाम खोलने की मांग की, लेकिन महिलाएं पुलिस से जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. कुछ देर बाद प्रशासन और जलदाय विभाग के अधिकारी पहुंचे. जलदाय विभाग के अधिकारियों के पानी की आपूर्ति का आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम खोला.

जलदाय विभाग के अधिकारी का किया घेराव: जाम की सूचना मिलने का बाद मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के अधिकारियों का लोगों ने घेराव किया. लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए (people protested at Behror road) पानी की लाईनें चेक करवाने और पानी की सप्लाई जल्द करवाने की मांग की. जलदाय विभाग के अधिकारी ने प्रदर्षन कर रहे लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही पानी की समस्याओं को दूर किया जाएगा.

अलवर. शहर की शिवाजी पार्क कॉलोनी के सैकड़ों लोगों ने पानी की समस्या को लेकर अलवर-बहरोड़ सड़क मार्ग पर शनिवार सुबह जाम लगा दिया. कई घंटों तक सड़क मार्ग बंद रहा जिसकी वजह से आम लोगों को (people protested at Behror road) खासी परेशानी हुई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और समझाइश कर जाम खुलवाया गया.

बता दें, अलवर में पानी की समस्या लगातार बढ़ रही है. प्रशासन की तरफ से इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा है. हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं. शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी शिवाजी पार्क में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. इस क्षेत्र में पानी की दो लाइन डली हुई है. नई लाइन डालने के बाद उसका मिलान हुआ जिसके बाद जलदाय विभाग की तरफ से उस लाइन से पानी सप्लाई किया गया, लेकिन लोगों के घर पानी नहीं पहुंचा क्योंकि पुरानी लाइन भी बंद हो चुकी है. ऐसे में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.

क्षेत्र के लोग हैंड पंप से पानी भरते थे लेकिन कई दिनों से अब हैंडपंप की मदद से भी पानी नहीं मिल रहा है. इस संबंध में कई बार लोग जलदाय विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर चुके हैं और पार्षद के सामने भी अपनी समस्या रख चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं होने पर परेशान लोगों ने शनिवार सुबह अलवर बहरोड़ सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए.

पढ़ें: Water crisis in Jaipur: सूरज की पहली किरण के साथ ही 'पानी की जंग' लड़ने को मजबूर...4 किमी का सफर तय कर बुझाते हैं प्यास

विरोध प्रदर्शन और जाम की सूचना जलदाय विभाग और पुलिस के अधिकारियों को दी गई जिसके बाद शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से जाम खोलने की मांग की, लेकिन महिलाएं पुलिस से जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. कुछ देर बाद प्रशासन और जलदाय विभाग के अधिकारी पहुंचे. जलदाय विभाग के अधिकारियों के पानी की आपूर्ति का आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम खोला.

जलदाय विभाग के अधिकारी का किया घेराव: जाम की सूचना मिलने का बाद मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के अधिकारियों का लोगों ने घेराव किया. लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए (people protested at Behror road) पानी की लाईनें चेक करवाने और पानी की सप्लाई जल्द करवाने की मांग की. जलदाय विभाग के अधिकारी ने प्रदर्षन कर रहे लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही पानी की समस्याओं को दूर किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.