अलवर. जिले में चार चरण में पंचायत चुनाव चल रहे हैं. तीन चरण संपन्न हो चुका है. चौथा और आखिरी चरण 10 अक्टूबर को होगा. चौथे चरण में कोटकासिम और राजगढ़ क्षेत्र के पंचायत समितियों में वोट डाले जाएंगे. मतदान प्रक्रिया से 1 दिन पहले 9 अक्टूबर को अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय से 313 मतदान दल रवाना किए जाएंगे. मतदान दल को मतदान सामग्री इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सहित अन्य जरूरी संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
कोटकासिम पंचायत समिति के 145 मतदान केंद्रों पर 28 ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा 286 वार्ड पंच के चुनाव संपन्न होंगे. इसमें 1 लाख 2 हजार 416 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 53 हजार 405 पुरुष 49 हजार 11 महिलाएं शामिल हैं. इसी तरह से राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 168 मतदान केंद्रों पर 34 ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा 356 वार्ड पंच के चुनाव होंगे. इसमें 1 लाख 2 हजार 475 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें- करौली में दबंगों द्वारा पुजारी को पेट्रोल छिड़ककर जलाने का प्रयास
इसमें 64 हजार 516 पुरुष और 55 हजार 959 महिला मतदाता शामिल है. प्रशासन की तरफ से इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. सुरक्षा के खास इंतजाम रहेंगे. मतदान कराने वाले अधिकारियों ने कहा राजगढ़ और कोटकासिम का क्षेत्र काफी संवेदनशील है. ऐसे में अन्य जगहों की तुलना में यहां ज्यादा फोर्स तैनात रहेगी. सभी पोलिंग पार्टियां मतदान प्रक्रिया से 1 दिन पहले अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय से रवाना होंगी.