अलवर. अलवर नगर परिषद में 65, भिवाड़ी नगर परिषद में 60 व थानागाजी नगर पालिका में 25 वार्डों के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे. निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा कई तरह की गड़बड़ी करने की संभावना रहती है. मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी रुपए, शराब, कंबल व साड़ी सहित आदि सामान बांटे जाने की शिकायतें आती हैं.
मतदाताओं को दिए जाने वाले इस प्रलोभन को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से विशेष निगरानी रखी जा रही है. पुराने मोहल्लों, कच्ची बस्तियों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है. वहीं लगातार शराब के ठेकों और अन्य जगह भी नजर रखी जा रही है. आबकारी विभाग की तरफ से अलवर, भिवाड़ी व थानागाजी कस्बे के अलावा 5 किलोमीटर की परिधि के सभी ठेकों को बंद कराया गया है.
पढ़ें- राज्य में 49 नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान कल
लगातार आबकारी विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है और सीमाओं को सील कर दिया गया है. हरियाणा मार्क शराब की तस्करी अलवर में आमतौर पर होती है. इसलिए आबकारी विभाग ने 10 टीमों को गेस्ट प्रक्रिया में लगाया है. जिले में प्रवेश भिवाड़ी, शाहजहांपुर, महुआ खुर्द, नौगांवा चेकपोस्ट से होता है. इसके अलावा तस्कर आजकल ग्रामीण में कच्चे रास्तों का भी उपयोग करने लगे हैं. इसलिए उन रास्तों को भी चिन्हित करके लगातार पुलिस की तरफ से जांच पड़ताल की जा रही है.