अलवर. जिला न्यायालय परिसर में बुधवार को दिल्ली की घटना के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. वहां मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया, तो वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि इस वीडियो में हरियाणा पुलिस के जवान प्रवीण कुमार से वकील कोर्ट परिसर में मारपीट और धक्का-मुक्की करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा एक दूसरे वीडियो में वकील वहां मौजूद सादी वर्दी में उप सरपंच से भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं. कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना कैद हुई, तो वहीं वीडियो में उप सरपंच हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार करता भी नजर आ रहा है. इन मामलों में पुलिस ने वकीलों के खिलाफ 4 मामले दर्ज किए हैं. जबकि पांचवा मुकदमा नारायणपुर के उपसरपंच भवानी शंकर सैनी ने दर्ज करवाया है. उसके साथ वकीलों ने मारपीट की थी.
ये भी पढ़ें : 'नरसिम्हा राव ने खारिज कर दी थी अयोध्या पर गृह मंत्रालय की रिपोर्ट'
आपको बता दें कि बुधवार को वकीलों ने एक महिला कांस्टेबल, हरियाणा पुलिस के जवान और दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद दिनभर अलवर जिला न्यायालय में तनावपूर्ण माहौल रहा. कई बार पुलिसकर्मी और वकील आमने-सामने हुए तो वहीं जिला जज के हस्तक्षेप के बाद समझौता वार्ता हुई और मामला शांत हुआ.