अलवर. जिले में प्रतिदिन खुलेआम गौ तस्करी की घटनाएं होती है. कई मॉब लिंचिंग के मामले भी सामने आ चुके हैं. मॉब लिंचिंग का एक वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा हैं.
बता दें कि यह वीडियो बड़ौदा थाना क्षेत्र के बड़ौदामेव कस्बे का बताया जा रहा है. कस्बे में तेल मिल के पास बीते दिनों गौ तस्करों को लोगों ने पकड़ा. इसमें से एक तस्कर को लोगों ने पकड़कर पीटा. तो वहीं उससे गायों को ले जाने और अन्य जानकारियों के बारे में बातचीत की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने तस्कर का मारपीट करते हुए, साथ ही बातचीत करते हुए, वीडियो बनाया. इसके बाद उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वीडियो में 8 से 10 गाय ले जाने और तस्करों की ओर से तस्करी के साथ ही गाय बेचने की जानकारी दी जा रही है.
पढ़ेंः कामांः पुलिस की गिरफ्त में 2 गौ तस्कर, जब्त टेंपो से गौ वंश बरामद
अलवर में गौ तस्करों का यह पहला वीडियो नहीं है. इससे पहले भी दर्जनों वीडियो वायरल हुए हैं. गौ तस्करी के सैकड़ों मामले अलवर में सामने आ चुके हैं. कई तस्करों को लोगों की ओर से पीटने और मॉब लिंचिंग के दौरान तस्करों की मौत की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं. ऐसे में अलवर में पुलिस के सभी प्रयास बेअसर साबित हो रहे हैं. हालांकि प्रदेश सरकार की तरफ से अलवर में गौ तस्करी रोकने के लिए विशेष चौकियां भी बनाई हैं, लेकिन यह चौकियां केवल खानापूर्ति बनकर रह गई हैं.