अलवर. शहर के प्रसिद्ध बाबा हीरा नाथ मंदिर की अंबेडकर नगर स्थित मंदिर माफी जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करते हुए प्लाटिंग की गई. इसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण और सड़क निर्माण को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. यूआईटी के अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन पर बने मकान और दुकान को सील करते हुए नोटिस देकर वापस लौट आए. इस दौरान कार्रवाई का विरोध किया गया.
बिल्डर और कांग्रेस के कुछ नेता मौके पर मौजूद रहे. इतना ही नहीं बिल्डर में कांग्रेस के नेताओं द्वारा मंदिर माफी जमीन पर अवैध तरह से प्लॉटिंग कराने के भी आरोप लगे. इस दौरान लोगों ने प्रशासन पर भू-माफियाओं के साथ मिले होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब माफियाओं ने जमीन आम लोगों को बेची थी. उस समय प्रशासन कहां था. इस दौरान लोगों ने जमीन पर स्टे होने की बात कही. इसके बाद प्रशासन द्वारा उनके कोर्ट के स्टे की कॉपी मंगवाई गई. फिलहाल मौके पर 7 मकानों और दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है.
पढ़ेंः अलवर: पुलिस थाने से 200 मीटर दूर बाजरे के खेत में रो रहा था नवजात, उपचार के बाद भेजा गया पालना गृह
यूआईटी की तहसीलदार तनुश्री ने बताया कि इस जमीन के टाइटल का तो उन्हें पता नहीं लेकिन बिना कन्वर्जन के भूमि पर अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिली थी. जिसपर न्यास ने सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ता भेजा है. लेकिन 7 दुकानों और मकानों को सीज किया गया है. उन्हें नोटिस दिए गए हैं. इसके जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं मकान मालिक और पीड़ित लोग लगातार प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा जिस जमीन पर प्लॉटिंग हुई. प्लॉटिंग के बाद मकान बने और सालों से काम चल रहा है. तब प्रशासन कहां सोया हुआ था.