अलवर. जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर रात 12 बजे सीरावास बावरियों की ढाणी में रास्ते को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें एक पक्ष के माता पुत्र घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से सदर थाना क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टरों ने तीनों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. यहां ट्रॉमा वार्ड में घायलों का इलाज चल रहा है.
घायल की बहन दिनेश ने बताया कि उनका सीरावाश बावरियों की ढाणी गांव में घर के पास ही जमीन है. उस जमीन के बीचों बीच दिलीप के परिवार के लोग जबरन रास्ता निकालना चाहते हैं, जिसको लेकर आए दिन झगड़ा करते रहते हैं. शनिवार देर रात को दूसरे पक्ष के परिवार के दिलीप, सुनीता, सहित घर के सभी लोगों ने लाठी, फर्शी से हमला कर दिया. साथ ही वह धमकी दे रहा था कि यदि जमीन के बीच मे से रास्ता नहीं दिया तो तुम्हारे परिवार के सभी लोगों को जान से मार दूंगा.
यह भी पढ़ें- जोधपुरः IPL मैच पर सट्टा लगाते आरोपी गिरफ्तार, 12.28 करोड़ का हिसाब जब्त
इस हमले में मेरी बहन विमला बावरिया और उसका बेटा अमित को लाठी फर्सी से मारकर घायल कर दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जबकि पुलिस को देखकर आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गया, जहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने अलवर के लिए रेफर कर दिया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.