अलवर. सदर थाना पुलिस ने तुलेड़ा बाईपास के पास ब्रेजा गाड़ी में प्रतिबंधित दवाओं सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नशे की प्रतिबंधित 46 शीशियां भी बरामद की हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों शौकत निवासी ट्रांसपोर्ट नगर और आमिर निवासी दाउदपुर अलवर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर कोर्ट में पेश करेगी.
सदर थानाधिकारी महेश शर्मा ने बताया, मुखबिर से सूचना मिली कि एक ब्रेजा गाड़ी में हनुमान चौराहे से सदर थाने की तरफ आ रही है. इस गाड़ी में प्रतिबंधित दवाइयां हैं. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को तुलेड़ा बाईपास पर गाड़ी को रोका. पुलिस ने ड्राइवर से गाड़ी और अंदर रखे समान के बारे में पूछताछ की गई तो वह संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे सका. ऐसे में पुलिस ने संदिग्धों और गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में नशे की प्रतिबंधित 46 कफ सिरप की शीशियां मिलीं. इस पर पूछताछ की गई तो उन्होंने अन्य जगह डिलीवरी देना बताया.
यह भी पढ़ें: अलवर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, भरतपुर का था निवासी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाने लाया और कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार करते हैं. पूछताछ में पता चला कि शौकत निवासी ट्रांसपोर्ट नगर आमिर निवासी दाउदपुर अलवर का रहने वाला है. इस पर दोनों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर 46 प्रतिबंधित नशे की शीशियां बरामद की. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्जकर कोर्ट में पेश किया गया.