अलवर. जिले के बहरोड़ घटनाक्रम के बाद शुक्रवार देर रात प्रदेश के डीजीपी भूपेंद्र यादव बहरोड पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया व पुलिस अधिकारियों से बातचीत की. उसके बाद लगातार इस पूरे मामले पर वो नजर बनाए हुए हैं. शनिवार को डीजीपी अलवर पुलिस लाइन में पहुंचे. इस दौरान बातचीत में उन्होंने कहा कि बहरोड मामले में दो बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं व जल्द ही अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस ने कहा कि विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गैंग के सदस्य पुलिस थाना बहरोड़ पर हमला करके विक्रम को फरार करा कर ले गए. पपला उर्फ विक्रम पुत्र मोहन लाल निवासी खरौली थाना महेंद्रगढ़ का कुख्यात गैंगस्टर है. उसके खिलाफ 8 मुकदमे दर्ज हैं. इसमें हत्या अवैध हथियार के प्रकरण शामिल हैं. हरियाणा में इस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है.
8 सितंबर 2017 को महेंद्रगढ़ न्यायालय से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसके साथ ही न्यायालय में फायरिंग करके हरियाणा पुलिस की हिरासत से भगा कर लाए थे. तभी से यह फरार चल रहा था. 5 सितंबर 2019 को रात के समय बहरोड़ पुलिस ने विक्रम को एक स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया.बउस गाड़ी में 31 लाख 90 हजार रुपए रखे हुए थे. उसके बाद ही बदमाशों ने 6 सितंबर को सुबह 9 बजे बहरोड थाने में हमला कर पपला गुर्जर को रिहा करा लिया.
पढ़ेंः 'एक व्यक्ति एक पद' पर सचिन पायलट का जवाब, कौन किस पद पर रहेगा इसका फैसला सोनिया गांधी करेंगी
एटीएस और एसओजी कर रही बदमाशों की तलाश
इस घटना में एटीएस एसओजी टीम जांच पड़ताल में लगी हुई है. पुलिस ने इस मामले में विनोद स्वामी पुत्र बृजेश कुमार स्वामी निवास जखराना बहरोड़ व कैलाश चंद्र उर्फ केसी पुत्र श्यामलाल निवासी गुजरवास थाना सिंघाना झुंझुनू को गिरफ्तार किया है. विनोद स्वामी पुलिस थाना बहरोड़ का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने कहा कि बहरोड मामले में दो बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं. जल्द ही अन्य भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अलवर जिला बड़ा है, इसलिए काफी संभावनाएं हैं. जिले की जरूरत के हिसाब से पुलिस को संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 2 जिले बनने के बाद पुलिस फोर्स की संख्या में बढ़ोतरी होगी. तो वही मोबाइल यूनिट सहित अन्य संसाधन भी बढ़ाई जाएंगे.
पढ़ेंः राजस्थान क्रिकेट के लिए राहत की खबर, BCCI ने RCA पर लगा बैन हटाया
हरियाणा पुलिस के साथ वार्ता
उन्होंने कहा कि अलवर व भरतपुर में बढ़ते हुए क्राइम के ग्राफ को देखते हुए हरियाणा के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत की गई है. दोनों जिलों में सीमावर्ती घटनाओं को कम करने के प्रयास लगातार पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अलवर में पुलिस का ढांचा फिर से तैयार करने की आवश्यकता है. इसलिए खासी दिक्कत आ रही है. उसके बाद उन्होंने अलवर पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों से बातचीत की व उनकी समस्या जानी इस दौरान पुलिसकर्मियों की आमतौर पर रहने वाली समस्या जैसे ड्रेस भत्ता सहित अन्य भत्ते दिए जाने, रोडवेज में फ्री पास सहित कई मुद्दों पर बातचीत की गई.