अलवर. शहर के शिवाजी थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस का कहना है, आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने और कहां-कहां पर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पूछताछ में इन आरोपियों से और भी खुलासे होने की संभावना है.
अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया, 18 फरवरी 2021 को किशनगढ़ बास काल गांव निवासी रोहताश चंद मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साथी के साथ अलवर के जेल सर्किल स्थित क्रॉस पॉइंट मॉल में किसी काम से आया था. क्रॉस पॉइंट मॉल के बाहर गाड़ी खड़ी कर अंदर गया और 15 मिनट बाद जब वापस आया तो अज्ञात चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गए. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की और सीसीटीवी फ़ुटेज देखा.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: 4 जिलों का मोस्टवांटेड अपराधी और उसका सहयोगी गिरफ्तार, 1 ट्रैक्टर जप्त
इसके बाद कल सूचना मिली थी कि तिजारा की तरफ से दो युवक बाइक पर आ रहे हैं, जिन्हें टेल्को चौराहे के पास रोकर पूछताछ की तो इन्होंने क्रॉस पॉइंट मॉल से बाइक चोरी करना बताया. इस पर पुलिस ने जुरहरा भरतपुर के रहने वाले लखविंदर और सुखविंदर दोनों भाइयों को मोटर साइकिल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.