अलवर. शहर कोतवाली थाना पुलिस ने लंबे समय से न्यायालय से फरार चल रहे 2 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों के ऊपर अलग-अलग वारदातों के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि यह अपना निवास स्थान छोड़कर लंबे समय से कहीं बाहर रह रहे थे. पुलिस को इनके अलवर आने की सूचना मिली, तब पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है.
अलवर शहर के कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर उदय भान ने बताया कि आईजी रेंज व पुलिस अधीक्षक ने कुख्यात अपराधियों व स्थाई वारंटियों को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत अब तक 4 स्थाई वारंटियों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसमें 2 को पहले न्यायालय में पेश कर दिया गया और दो लोगों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
पढ़ें: Exclusive: देश में अगर कुछ बेचने के लिए बचा है तो वह किसान की गर्दन है: रघु शर्मा
पुलिस ने बताया कि स्थाई वारंट के मामले में फरार चल रहे संजय पुत्र फूला गुर्जर उम्र 35 साल निवासी रेलवे स्टेशन, फतेह सिंह गुंबद व मीनू उर्फ महेश पुत्र वासुदेव सिंधी उम्र 44 वर्ष निवासी रत्ती का कुआं न्यायालय से जमानत होने के बाद लंबे समय से फरार चल रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने इनके घर पर और कई जगहों पर दबिश दी गई. लेकिन, यह नहीं मिले. जिसके बाद न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था. उसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर के से सूचना लगी की संजय और मीनू उर्फ महेश अपने घर आए हुए हैं. जिसकी पुलिस को सूचना मिलते ही उनके घर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर थाने पर लेकर आई. जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया. जहां से जेल भेज दिया गया है.