अलवर. राजस्थान में सबसे ज्यादा सड़क हादसे अलवर में होते हैं. इन हादसों में हर साल हजारों लोगों की जान जाती है. बढ़ते सड़क हादसों के ग्राफ को देखते हुए सड़क हादसे रोकने की जिम्मेदारी मद्रास आईआईटी को दी गई है. मद्रास आईआईटी द्वारा एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है. उस सॉफ्टवेयर में सड़क हादसे से जुड़ी हुई सभी जानकारी दर्ज की जाती है. इसके लिए पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है. लेकिन उसके बाद भी लगातार सड़क हादसों का सिलसिला जारी है.
अलवर के कठूमर पुलिस थाना अंतर्गत कठूमर कस्बे में सरसों की बोरियों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली का अचानक संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस दौरान वहां से गुजर रहा एक छात्र उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी अलवर की अस्पताल में मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: बस और बाइक में जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत
कठूमर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल राजवीर ने बताया, रेटा गांव निवासी रवि पुत्र मान सिंह जाट कस्बे में पैदल जा रहा था. सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी. घायल अवस्था में उसे कठूमर के अस्पताल ले गए ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उसने अलवर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया, वो कस्बे में रहकर पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.