अलवर. भिवाड़ी के तिजारा एरिया के शेखपुर के पास शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे तीन बदमाशों ने अलवर के एक मेडिकल कारोबारी के सेल्समैन से 50 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया (Three miscreants robbed 50 thousand rupees from the salesman) है. इस इलाके में 7 दिन में यह लूट की दूसरी वारदात है. दोनों घटनाएं दवा व्यापारियों से हुई हैं. गर्ग मेडिकोज के मालिक चंद्रकांत ने बताया कि शुक्रवार को उनका नौकर राजकुमार कार चालक फूल सिंह के साथ मेडिकल स्टोर से पैसों का कलेक्शन करने गए थे. वो किशनगढ़ बास, तिजारा, भिंडूसी में कलेक्शन करते हुए भिवाड़ी जा रहे थे. तभी एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी की चाबी निकाल ली. इसके बाद डरा धमका कर कार में रखा अन्य सामान व रुपए से भरा बैग भी छीन लिया. बैग में करीब 60 हजार रुपए थे.
इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. कार सवार चालक ने इसकी सूचना अपने मालिक चंद्रकांत को दी. जिसके बाद चंद्रकात ने तिजारा पुलिस थाने में पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जहां बदमाशों में से एक बदमाश का चेहरा दिखाई दे रहा है.
पढ़े:डूंगरपुर: 50 हजार की लूट मामले में 4 लुटेरे गिरफ्तार
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा. 7 दिन पहले दोपहर 2 बजे खैरथल कोटकासिम मार्ग पर राकेश गर्ग के साथ इसी तरह की वारदात हुई. बदमाशों ने उनसे रूपयो से भरा बैग छीना व जब उनका विरोध किया, तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी और बदमाश 32 हजार से भरा बैग छीन कर फरार हो गए थे. इसकी सूचना भी पुलिस को दी गई लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.