अलवर. जिले के चिकानी में तीन दिवसीय अंतरराज्यीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है. जिसमें राजस्थान, तेलांगना ओर बड़ोदरा की दिव्यांग क्रिकेट टीम भाग ले रही है. राजस्थान में पहली बार दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही है. इसमें दिव्यांगों का उत्साह देखने को मिल रहा है.
पढ़ें- सेना भर्ती रैली 2021 का 15वां दिन, सोल्जर जीडी के लिए 2863 युवाओं ने लगाई दौड़
दिल्ली के दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्देशन में हो रहे टूर्नामेंट का आयोजन अलवर में किया जा रहा है. रविवार को एलआईईटी काॅलेज के मैदान पर शिक्षाविद् डाॅ. राजेश भारद्वाज ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए सरकारी विभाग के अधिकारी स्पोर्ट्स अथॉरिटी के पदाधिकारी और अन्य सामाजिक लोग मौजूद रहे.
राजस्थान सहित तेलंगाना और बड़ोदरा की टीमों के करीब 45 दिव्यांग खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे है. वहीं, दिल्ली से आई दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सचिव गजल खान ने बताया कि यहां 20 ओवर के मैच खेले जाएंगे. उनका कहना था कि देशभर में व्हीलचेयर क्रिकेट को प्रसिद्ध करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन लोगों का इसमें रुझान कम देखने को मिल रहा है.
गजल खान ने बताया कि शुरुआत में लोगों ने प्रतियोगिता कराने का आश्वासन दिया, लेकिन प्रतियोगिता से पहले अचानक लोगों ने मना कर दिया. सामान्य क्रिकेट की तुलना में कम लोग क्रिकेट देखने के लिए आ रहे हैं.