अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन के पार्ट्स बेचने और मोबाइल का ईएमआई नंबर बदलकर मोबाइल बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से मोबाइल और मोबाइल के ईएमआई चेंज करने के उपकरण कंप्यूटर और लैपटॉप को जब्त किया गया है.
कोतवाली थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि दो पुलिस टीम गठित कर अलवर शहर में चोरी के मोबाइल के पार्ट्स बेचने और मोबाइल का ईएमआई नंबर बदलकर मोबाइल को बेचने के आरोप में मोबाइल शॉप के मालिक लोकेश, सनी उर्फ दीपांशु और दूसरे मोबाइल शॉप के मालिक नरेंद्र को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः जोधपुर एम्स में 'Medfest Aura' का चौथा दिन डांस और फैशन के नाम रहा
उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली तो सब इंस्पेक्टर रामकिशन ने के नेतृत्व में पुलिस टीम मोबाइल शॉप पर पहुंचकर दुकान के मालिक लोकेश के कब्जे से 31 मोबाइल और मोबाइल फोन के ईएमआई चेंज करने के काम में आने वाले उपकरण एमआरटी डोंगल, यूएमटी डोंगल, सीएम 2 डोंगल लैपटॉप, सीपीयू सहित अन्य सामान जब्त किया है.
जबकि दूसरी कार्रवाई में मोबाइल शॉप पर पहुंचकर दुकान के मालिक नरेंद्र के कब्जे से 14 मोबाइल फोन और मोबाइल फोन के ईएमआई नंबर चेंज करने के काम आने वाले उपकरण सहित अन्य सामग्री बरामद कर आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. वहीं यह दोनों दुकान ओसवाल जैन स्कूल के समीप स्थित हैं.
अलवर में 4 दुकानदारों पर जुर्माना-
केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी लॉकडाउन 3.0 शुरू होने के साथ ही राजस्व विभाग हरकत में आ गया है. मालाखेड़ा में लॉकडाउन की पालना करने के लिए बिना मास्क के दुकान पर सामान बेचते हुए 4 दुकानदारों पर 1700 रूपए का जुर्माना किया है.
कार्यपालक मजिस्ट्रेट अनुराग हरित ने बताया लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस की पालना करवाने के लिए व्यापारियों के साथ 1 दिन पहले बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सभी बिंदुओं पर चर्चा हो चुकी है. उसके बावजूद भी मालाखेड़ा के मुख्य बाजार में कई दुकानदार बगैर मास्क के सामान बेचते हुए पाए गए है.
पढ़ेंः लॉकडाउन 3.0 में सड़कों पर निकले लोग, गाड़ियों की लगी लंबी कतारें, पुलिस ने किए वाहन सीज
सघन निरीक्षण के लिए भूअभिलेख निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. जिसमें राजस्व विभाग के पटवारी अमरचंद, हरि सिंह, लोकेश कुमार और पंचायत के कार्मिक शामिल किए गए है. वहीं इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.