भिवाड़ी (अलवर). जिले में जनवरी माह में तीन एटीएम उखाड़ने की वारदात सामने आई है. जिसमें दो भिवाड़ी की तो एक हरसोली की घटना है. मामला शुक्रवार की रात का है. यहां अज्ञात बदमाशों ने भिवाड़ी के चौपानकी स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को उखाड़ लिया और अपनी गाड़ी में डाल कर ले जाने लगे. लेकिन घटना के समय एटीएम बूथ के पास स्थित कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने पूरा मंजर देख लिया और शोर मचा दिया.
बता दें कि युवक के शोर मचाने पर बदमाश आपा खो बैठे और कई राउंड हवाई फायर करते हुए भागने लगे. गोलियों की आवाज सुनकर थोड़ी दूर गश्त कर रही पुलिस ने आरोपियों को घेरने का प्रयास किया, लेकिन सभी आरोपी एटीएम मशीन को छोड़कर भाग गए. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर ही एटीएम मशीन में करीब 30 लाख रुपये डाले गए थे.
पढ़ें- अलवर: पंचायत चुनाव के पहले चरण में 79.65 प्रतिशत हुआ मतदान
पुलिस घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगालने का प्रयास कर रही है. बता दें कि इन तीनों वारदातों में बदमाश दो में सफल तो एक में असफल रहे हैं और तीनों वारदातों में अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी की पहचान नहीं कर पाई है.