अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगल विहार कॉलोनी में बुधवार रात एक घर से चोर 3 गैस सिलेंडर व एक इनवर्टर की बैटरी चोरी कर ले गए. घटना की सूचना पर अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष से घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है. चोर करीब 15 से 20 हजार का सामान चोर चोरी कर ले गए.
मकान मालकिन रुचि गुप्ता ने बताया कि उनके घर में करीब 6 महीने से कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. जिस कारण गैस सिलेंडर व इनवर्टर की बैटरी बाहर बाउंड्री में रख दी थी. जब रात में पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था. तभी एक बजे के करीब चोर बाउंड्री कूदकर घर के अंदर आए और उनके घर की बाउंड्री में रखे पर गैस के 3 सिलेंडर और इनवर्टर की एक बैटरी चोर चोरी कर ले गए.
पढ़ें- अलवर में युवती से दुष्कर्म मामला, पीड़ता पक्ष के लोगों ने की आरोपी परिवार की पिटाई
मकान मालकिन ने बताया कि चोर जब चोरी कर रहे थे तो हमारी बड़ी बेटी को घर के बाहर कुछ आवाजें आई तो वह तुरंत हमारे पास आई और हमने जैसे ही बाहर जाकर देखा तो एक बैटरी वाला ई-रिक्शा जाता हुआ दिखाई दिया. जब हमने घर के बाहर रखे 3 सिलेंडर व इनवर्टर की बैटरी गायब देखी तो तुरंत इस बात की सूचना अरावली विहार थाना पुलिस को दी. लेकिन रात को सूचना देने के बाद भी अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर नहीं आई. उसके बाद सुबह जब अरावली विहार थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने गए उसके बाद पुलिस घर पहुंची और घटनास्थल की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है.