अलवर. शहर में छोटी सब्जी मंडी के पीछे विकास पथ पर चोरों ने एक गोदाम से लाखों का सामान व पैसे चोरी कर लिए हैं. बुधवार सुबह गोदाम के मालिक रोज की तरह जब अपने 2 गोदाम पर पहुंचे तो वहां सामान बिखरा हुआ पड़ा था.
इस पर उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित ने बताया कि चोर ढाई से तीन लाख रुपए, कंप्यूटर, लैपटॉप हार्ड डिस्क सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए हैं. सब्जी मंडी के पीछे विकास पथ पर हैप्पी ट्रेडिंग कंपनी के नाम के मालिक सतीश जैन गोदाम और ऑफिस बंद करके अपने घर गए.
मौके पर पहुंची पुलिस
पीछे से चोरों ने देर रात पहले तो जंगला तोड़कर गोदाम में घुसने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने सीढ़ियों के रास्ते ऊपर पहुंच कर गोदाम में प्रवेश किया व गोदाम में रखे ढाई से तीन लाख रुपए, एक लैपटॉप व गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे उसकी हार्ड डिस्क कंप्यूटर व गोदाम में सिक्कों से भरा रखा एक कट्टा सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए. बुधवार सुबह सतीश जैन अपने बेटों के साथ वहां पहुंचे तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था व गल्ले से पैसे गायब थे. उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -पुलिस का खुलासाः चचेरी बहन ने ही चुराए थे 20 लाख रुपए के आभूषण
छत के रास्ते से गोदाम में घुसे चोर
सतीश जैन ने बताया कि अभी चोरी हुए सामान का आकलन किया जा रहा है व नुकसान के बारे में पता लगाया जा रहा है. चोर छत के रास्ते से गोदाम में घुसे और सामान लेकर फरार हो गए. मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करते हुए आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने गोदाम के आसपास क्षेत्र में दुकान में काम काज करने वाले लोगों से भी इस संबंध में पूछताछ की है.