ETV Bharat / city

अलवरः निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी, सीसीटीवी में दिखाई दिए दो संदिग्ध - अलवर में चोरों के हौंसले बुलंद

अलवर के गायत्री कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान से चोरों ने दो ब्लाइंडर, एक पानी की मोटर सहित तारों के मंडल चोरी कर ले गए. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष से घटनाक्रम की जानकारी ली.

Theft from under construction house in Alwar, अलवर में चोरों के हौंसले बुलंद
निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 7:18 PM IST

अलवर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्री मंदिर रोड स्थित गायत्री कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान से चोर शनिवार रात दो ब्लाइंडर, एक पानी की मोटर सहित तारों के मंडल चोरी कर ले गए. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष से घटनाक्रम की जानकारी ली.

निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी

पुलिस की ओर से घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, तो दो संदिग्ध लोग उसमें रात को आते और जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है. चोर करीब 25 से 30 हजार का सामान चोरी कर ले गए.

मकान मालिक भावेश गुप्ता ने बताया कि उनके मकान में टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा है, जिस कारण शनिवार रात्रि में मकान पर कोई नहीं था. इस दौरान वह अपने मुंशी बाग स्थित दूसरे मकान पर थे. देर रात चोर मकान से ताला तोड़कर पानी की मोटर, दो ग्राइंडर मशीन, बिजली के वायरो के मंडल सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. चोरों की ओर से चोरी का सामान अनुमानित 25 से 30 हजार रुपये का है.

घटना की जानकारी सुबह मकान पर पहुंचने के बाद पता चली. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया कि कोतवाली थाने में घटना की शिकायत दी, उसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी से संबंधित जानकारी जुटाई.

पढ़ें- जैसलमेरः सड़क दुर्घटना में सेना का जवान हुआ घायल, जोधपुर किया रैफर

गली में लगे एक घर के बाहर सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध

निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी की घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें देर रात दो संदिग्ध गली में निर्माणाधीन मकान के आस पास आते और जाते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन रात होने के कारण उनकी फोटो साफ दिखाई नहीं दे रही. पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.

अलवर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्री मंदिर रोड स्थित गायत्री कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान से चोर शनिवार रात दो ब्लाइंडर, एक पानी की मोटर सहित तारों के मंडल चोरी कर ले गए. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष से घटनाक्रम की जानकारी ली.

निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी

पुलिस की ओर से घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, तो दो संदिग्ध लोग उसमें रात को आते और जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है. चोर करीब 25 से 30 हजार का सामान चोरी कर ले गए.

मकान मालिक भावेश गुप्ता ने बताया कि उनके मकान में टाइल्स लगाने का कार्य चल रहा है, जिस कारण शनिवार रात्रि में मकान पर कोई नहीं था. इस दौरान वह अपने मुंशी बाग स्थित दूसरे मकान पर थे. देर रात चोर मकान से ताला तोड़कर पानी की मोटर, दो ग्राइंडर मशीन, बिजली के वायरो के मंडल सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. चोरों की ओर से चोरी का सामान अनुमानित 25 से 30 हजार रुपये का है.

घटना की जानकारी सुबह मकान पर पहुंचने के बाद पता चली. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया कि कोतवाली थाने में घटना की शिकायत दी, उसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी से संबंधित जानकारी जुटाई.

पढ़ें- जैसलमेरः सड़क दुर्घटना में सेना का जवान हुआ घायल, जोधपुर किया रैफर

गली में लगे एक घर के बाहर सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध

निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी की घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें देर रात दो संदिग्ध गली में निर्माणाधीन मकान के आस पास आते और जाते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन रात होने के कारण उनकी फोटो साफ दिखाई नहीं दे रही. पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.