ETV Bharat / city

पर्यटन की 'हरियाली' : सरिस्का में बढ़ रही है पर्यटकों की संख्या...बाघों का सुरक्षित घर बन रहा है सरिस्का

मानसून के ऑफ सीजन में भी सरिस्का रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) में पर्यटकों (tourists) की संख्या बढ़ रही है. वन विभाग की ओर से सरिस्का के दो रूट खोले गए हैं. पांडुपोल और टहला क्षेत्र से रूट खोल जाने के कारण बारिश के सीजन में यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है.

सरिस्का पर्यटन,  Rajasthan Tourism,  Jungle Safari,  tourist season
सरिस्का रिजर्व में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 6:40 PM IST

अलवर. साल 2005 में लगभग बाघ विहीन हो चुका सरिस्का नेशनल पार्क अब बाघों के लिए सुरक्षित घर बन रहा है. यहां लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. इस साल इंद्र देवता भी मेहरबान हुए और बेहतर बारिश के कारण यहां पर्यटकों (tourists) की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

बीते कुछ दिनों में यहां कई नामी हस्तियां भी बाघों का दीदार करने आ चुकी हैं. जिसके चलते सरिस्का पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना. राजस्थान में सरिस्का पार्क ((Sariska Tiger Reserve)) क्षेत्रफल के नजरिये से बड़ा टाइगर रिजर्व है. सरिस्का का कुल क्षेत्रफल 1213.29 वर्ग किलाेमीटर है. यहा बाघाें की कुल संख्या 23 है. इनमें 10 बाघिन, 6 बाघ एवं 7 शावक हैं.

डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने दी जानकारी

इसी तरह से अन्य टाइगर रिजर्व पर नजर डालें तो रणथंभाैर का कुल क्षेत्रफल 1411.29 वर्ग किमी है. यहा बाघों की कुल संख्या 77 है. इनमें रणथंभाैर में 30 बाघिन, 20 बाघ तथा 19 शावक हैं. इसके अलावा धाैलपुर में 1 बाघ, 1 बाघिन और 2 शावक हैं. इसी तरह कराैली इलाके में 1 बाघ, 1 बाघिन व 2 शावक हैं. मुकंदरा हिल्स का कुल क्षेत्रफल 759.99 वर्ग किमी है. इसमें एक बाघिन हैं. जबकि बूंदी जिले का रामगढ़ जंगल में एक नर बाघ ने टेरिटरी बनाई हुई है.

सरिस्का पर्यटन,  Rajasthan Tourism,  Jungle Safari,  tourist season
बाघों की संख्या बढ़ रही है सरिस्का में

सरिस्का में अधिकारियाें की लापरवाही और लचर व्यवस्था के चलते 2004-05 में बाघ समाप्त हो गए थे. इस त्रासदी ने भी दुनिया काे एक नई राह दिखाई. बाघाें की घटती संख्या के बाद उनके संरक्षण के लिए 2005-06 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्राेल ब्यूराे (Wildlife Crime Control Bureau) का गठन हुआ. एनटीसीए के गठन के बाद बाघों के संरक्षण के लिए किए गए प्रयासाें से भारत में पिछले डेढ़ दशक में बाघों की संख्या में तेजी से बढ़ाेतरी हाे रही है.

पढ़ें- World Tiger Day: रिलीज हुई बाघों पर बनी शॉर्ट फिल्म, अलवर की ज्योति बनी रियल हीरो

पूरी दुनिया के 70 प्रतिशत से अधिक बाघ भारत में हैं. देश में साल 2014 में बाघों की आबादी 1411 के करीब थी, यह 4 साल बाद अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार बढ़कर 2967 हाे गई है. इनमें मध्य प्रदेश में बाघों की सबसे ज्यादा आबादी है. दूसरे नंबर पर कर्नाटक और तीसरे पर उत्तराखंड राज्य हैं. राजस्थान में बाघाें की संख्या 102 है. इनमें रणथंभाैर में 69, धाैलपुर में 4, कराैली में 4 और सरिस्का में 23 बाघ हैं.

सरिस्का पर्यटन,  Rajasthan Tourism,  Jungle Safari,  tourist season
पांडुपोल और भृतहरि जैसे धार्मिक स्थल हैं सरिस्का में

खास पर्यटकों के कारण चर्चा में रहा सरिस्का

अलवर के सरिस्का में बीते दिनों क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी, बेटी और मित्रों के साथ सरिस्का घूमने आए थे. सिनेमा कलाकार सलमान खान की बहन, मां, एक्टर रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ बाघ देखने के लिए सरिस्का पहुंचे थे. इसके बाद बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया नेहवाल के अलावा भी कई सेलेब्रिटी घूमने के लिए सरिस्का आ चुके हैं. इससे सरिस्का पार्क सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय रहा था.

देश में कुल 51 टाइगर रिजर्व

देश में अभी कुल 51 टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve area) कोर और बफर क्षेत्र हैं. राजस्थान में 3 टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) हैं. बूंदी जिले में रामगढ़ टाइगर रिजर्व काे एनटीसीए ने मंजूरी दे दी है. अभी इसका नाेटिफिकेशन हाेना बाकी है. इस इलाके में भी एक बाघ ने टेरिटरी बनाई है. इसके नाेटिफिकेशन के बाद देश में 52 टाइगर रिजर्व हाे जाएंगे.

पढ़ें- राजस्थान के चौथे टाइगर रिजर्व रामगढ़ विषधारी का प्लान तैयार, दूसरे वन क्षेत्रों से शिफ्ट किए जाएंगे वन्यजीव

सरिस्का में होती है कैमरा ट्रैप से बाघों की गणना

साल 2004-05 में सरिस्का से बाघ समाप्त हो गए थे. इसके बाद सरिस्का में कैमरा ट्रैप से बाघों की गणना शुरू हुई. बाघाें काे ट्रेंक्युलाइज कर इलाज की शुरूआत भी सरिस्का से की गई. एनटीसीए और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्राेल ब्यूराे का गठन किया गया. गांवाें के विस्थापन का काम तेजी से बढ़ा. बाघ अभयारण्याें काे पैसा मिलना शुरू हुआ. साल 2008 में रणथंभाैर से पहला बाघ सरिस्का में शिफ्ट किया गया था.

सरिस्का में आने वाले पर्यटक

साल 2019-20 में सरिस्का में घूमने के लिए 44 हजार 828 पर्यटक आए. इसमें 39211 भारतीय, 1911 विदेशी व 3706 विद्यार्थी शामिल थे. जबकि अब तक साल 2020-21 में 23 हजार 520 पर्यटक घूमने के लिए आ चुके हैं. जबकि सरिस्का कोरोना संक्रमण के चलते बंद रहा था. बीते एक माह में बारिश के कारण भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है.

अलवर. साल 2005 में लगभग बाघ विहीन हो चुका सरिस्का नेशनल पार्क अब बाघों के लिए सुरक्षित घर बन रहा है. यहां लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. इस साल इंद्र देवता भी मेहरबान हुए और बेहतर बारिश के कारण यहां पर्यटकों (tourists) की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

बीते कुछ दिनों में यहां कई नामी हस्तियां भी बाघों का दीदार करने आ चुकी हैं. जिसके चलते सरिस्का पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना. राजस्थान में सरिस्का पार्क ((Sariska Tiger Reserve)) क्षेत्रफल के नजरिये से बड़ा टाइगर रिजर्व है. सरिस्का का कुल क्षेत्रफल 1213.29 वर्ग किलाेमीटर है. यहा बाघाें की कुल संख्या 23 है. इनमें 10 बाघिन, 6 बाघ एवं 7 शावक हैं.

डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने दी जानकारी

इसी तरह से अन्य टाइगर रिजर्व पर नजर डालें तो रणथंभाैर का कुल क्षेत्रफल 1411.29 वर्ग किमी है. यहा बाघों की कुल संख्या 77 है. इनमें रणथंभाैर में 30 बाघिन, 20 बाघ तथा 19 शावक हैं. इसके अलावा धाैलपुर में 1 बाघ, 1 बाघिन और 2 शावक हैं. इसी तरह कराैली इलाके में 1 बाघ, 1 बाघिन व 2 शावक हैं. मुकंदरा हिल्स का कुल क्षेत्रफल 759.99 वर्ग किमी है. इसमें एक बाघिन हैं. जबकि बूंदी जिले का रामगढ़ जंगल में एक नर बाघ ने टेरिटरी बनाई हुई है.

सरिस्का पर्यटन,  Rajasthan Tourism,  Jungle Safari,  tourist season
बाघों की संख्या बढ़ रही है सरिस्का में

सरिस्का में अधिकारियाें की लापरवाही और लचर व्यवस्था के चलते 2004-05 में बाघ समाप्त हो गए थे. इस त्रासदी ने भी दुनिया काे एक नई राह दिखाई. बाघाें की घटती संख्या के बाद उनके संरक्षण के लिए 2005-06 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्राेल ब्यूराे (Wildlife Crime Control Bureau) का गठन हुआ. एनटीसीए के गठन के बाद बाघों के संरक्षण के लिए किए गए प्रयासाें से भारत में पिछले डेढ़ दशक में बाघों की संख्या में तेजी से बढ़ाेतरी हाे रही है.

पढ़ें- World Tiger Day: रिलीज हुई बाघों पर बनी शॉर्ट फिल्म, अलवर की ज्योति बनी रियल हीरो

पूरी दुनिया के 70 प्रतिशत से अधिक बाघ भारत में हैं. देश में साल 2014 में बाघों की आबादी 1411 के करीब थी, यह 4 साल बाद अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार बढ़कर 2967 हाे गई है. इनमें मध्य प्रदेश में बाघों की सबसे ज्यादा आबादी है. दूसरे नंबर पर कर्नाटक और तीसरे पर उत्तराखंड राज्य हैं. राजस्थान में बाघाें की संख्या 102 है. इनमें रणथंभाैर में 69, धाैलपुर में 4, कराैली में 4 और सरिस्का में 23 बाघ हैं.

सरिस्का पर्यटन,  Rajasthan Tourism,  Jungle Safari,  tourist season
पांडुपोल और भृतहरि जैसे धार्मिक स्थल हैं सरिस्का में

खास पर्यटकों के कारण चर्चा में रहा सरिस्का

अलवर के सरिस्का में बीते दिनों क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी, बेटी और मित्रों के साथ सरिस्का घूमने आए थे. सिनेमा कलाकार सलमान खान की बहन, मां, एक्टर रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ बाघ देखने के लिए सरिस्का पहुंचे थे. इसके बाद बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया नेहवाल के अलावा भी कई सेलेब्रिटी घूमने के लिए सरिस्का आ चुके हैं. इससे सरिस्का पार्क सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय रहा था.

देश में कुल 51 टाइगर रिजर्व

देश में अभी कुल 51 टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve area) कोर और बफर क्षेत्र हैं. राजस्थान में 3 टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) हैं. बूंदी जिले में रामगढ़ टाइगर रिजर्व काे एनटीसीए ने मंजूरी दे दी है. अभी इसका नाेटिफिकेशन हाेना बाकी है. इस इलाके में भी एक बाघ ने टेरिटरी बनाई है. इसके नाेटिफिकेशन के बाद देश में 52 टाइगर रिजर्व हाे जाएंगे.

पढ़ें- राजस्थान के चौथे टाइगर रिजर्व रामगढ़ विषधारी का प्लान तैयार, दूसरे वन क्षेत्रों से शिफ्ट किए जाएंगे वन्यजीव

सरिस्का में होती है कैमरा ट्रैप से बाघों की गणना

साल 2004-05 में सरिस्का से बाघ समाप्त हो गए थे. इसके बाद सरिस्का में कैमरा ट्रैप से बाघों की गणना शुरू हुई. बाघाें काे ट्रेंक्युलाइज कर इलाज की शुरूआत भी सरिस्का से की गई. एनटीसीए और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्राेल ब्यूराे का गठन किया गया. गांवाें के विस्थापन का काम तेजी से बढ़ा. बाघ अभयारण्याें काे पैसा मिलना शुरू हुआ. साल 2008 में रणथंभाैर से पहला बाघ सरिस्का में शिफ्ट किया गया था.

सरिस्का में आने वाले पर्यटक

साल 2019-20 में सरिस्का में घूमने के लिए 44 हजार 828 पर्यटक आए. इसमें 39211 भारतीय, 1911 विदेशी व 3706 विद्यार्थी शामिल थे. जबकि अब तक साल 2020-21 में 23 हजार 520 पर्यटक घूमने के लिए आ चुके हैं. जबकि सरिस्का कोरोना संक्रमण के चलते बंद रहा था. बीते एक माह में बारिश के कारण भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.