अलवर. शहर के वार्ड नंबर 15, शिवपुरा मोहल्ला, केडलगंज, रत्ती का कुआ सहित अन्य कई इलाके हैं जहां जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं. जिससे मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोगों स्थानीय लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ेंः नाहरगढ़ वन्यजीव अभ्यारण बना कूड़ेदान, सफाई में मिले 650 किलो कांच के टुकड़े और 60 किलो प्लास्टिक
लोगों ने नगर परिषद से मांग करते हुए कई बार कहा कि इस समस्या का समाधान किया जाए, लेकिन नगर परिषद की ओर से कोई कार्रवाई नहीं कि जा रही है. गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है. लोगों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट की भी सुविधा नहीं है.
लोगों का कहना है कि पार्षद और नगर परिषद को भी कई बारे में कई बार बताया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कि गई. एक तरफ सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए साफ-सफाई पर ध्यान देने को कह रही है तो वहीं, दूसरी ओर नगर परिषद की अनदेखी से गंदगी बढ़ती जा रही है.