अलवर. नगर परिषद अलवर में विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी एक्सईएन और सभापति का विवाद तो अब सफाई निरीक्षक और सफाई जमीदार के बीच झगड़ा. बुधवार को सफाई निरीक्षक बाबूलाल गुप्ता पर सेक्टर 3 में एक सफाई जमीदार के साथ मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप लगे हैं. जिसेक बाद सफाई कर्मचारी संघ की ओर से इस घटना के विरोध में नगर परिषद में नारेबाजी की गई. साथ ही आयुक्त सोहन सिंह नरूका को ज्ञापन भी दिया गया.
अलवर नगर परिषद में आए दिन नए तरह के विवाद के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले अलवर नगर परिषद में तैनात पूर्व आयुक्त और सभापति के बीच टेंडर को लेकर विवाद का मामला सामने आया था. इस बात को लेकर पूर्व आयुक्त ने सभापति पर हाथापाई करने का आरोप लगाया था. वहीं, सभापति की ओर से पूर्व आयुक्त के खिलाफ टेंडर में गड़बड़ी करने की शिकायत दी गई. इस मामले की जांच हुई और आयुक्त दोषी पाया गया. जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है.
इसके बाद बुधवार को नगर परिषद में सफाई कर्मियों ने सफाई निरीक्षक पर मारपीट और अभद्र भाषा का आरोप लगाया. इसको लेकर सफाई कर्मियों ने नगर परिषद में धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इसके बाद कमिश्नर को निरीक्षक को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया. दूसरी तरफ निरीक्षक ने सफाई कर्मियों पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है. ऐसे में सभापति और कमिश्नर की ओर से मामले की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.
इस ज्ञापन के माध्यम से बाबूलाल गुप्ता सफाई निरीक्षक को हटाने की मांग की गई है. उधर सफाई निरीक्षक बाबूलाल गुप्ता ने भी सफाई जमादार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने दोनों पक्षों की शिकायत लेते हुए जांच करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- अलवर में कोरोना के नाम पर चल रहा है बड़ा खेल, प्रतिदिन बढ़ रहे हैं मरीज
अलवर नगर परिषद के कमिश्नर सोहन सिंह नरूका ने कहा इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था प्रभावित ना हो इसके लिए सभी सफाई कर्मियों को कार्य का बहिष्कार नहीं करने और हड़ताल पर नहीं जाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा उनकी समस्या सुन ली गई है और उन्होंने ज्ञापन दिया है.
इस ज्ञापन के आधार पर जांच की जा रही है. दूसरी तरफ निरीक्षक की तरफ से भी सफाई कर्मियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है. दरअसल सफाई निरीक्षक बाबूलाल को कुछ समय पहले इस पोस्ट पर तैनात किया गया है. यह पोस्ट लंबे समय से विवादों की रही है. वहीं आए दिन सफाई निरीक्षक के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते रहे हैं.