अलवर. जिले के लिए रविवार (Black Sunday For Alwar) का दिन काला दिन साबित हुआ है. आज कई तरह की घटनाएं हुई हैं. जहां चोरोटी पहाड़ क्षेत्र में एक 23 वर्षीय अफजल ने गेहूं में रखने वाली दवाई खाकर आत्महत्या कर ली. तो वहीं हरसौली में बहू ने सास पर चाकू से हमला कर दिया.
अलवर के हनुमान सर्किल पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इसके अलावा रामगढ़ के पिपरौली गांव में विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बहरोड़ में हथियारों के दम पर बदमाशों ने पिकअप चालक को लूट लिया.
जानकारी में सामने आया कि चोरोटी पहाड़ा क्षेत्र में 23 वर्षीय अफजल ने गेहूं में रखने वाली दवाई खाकर अपनी जान दे दी. मृतक की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी. जैसे
ही परिजनों को इसकी जानकारी मिली. उन्होंने अफजल को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें. चोर-चोर मौसेरे भाई, पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिल बरामद
वहीं जिले के हरसोली कस्बे में एक बहू ने अपनी सास पर चाकू से हमला कर दिया. जानकारी में सामने आया की सास बहू के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. बहू कई बार सास को पहले भी पिट चुकी थी. बेटा और बहू मिलकर लोगों से पैसे लेते थे. लेकिन उनको लौटाते नहीं थे. ऐसे में लोग घर पैसे मांगने आते थे. इससे परेशान होकर सास ने बहू से पैसे देने के लिए कहा तो बहू ने इस बात को लेकर सास पर चाकू से हमला कर दिया.
इसके अलावा अलवर के हनुमान सर्किल पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ देर तक शव सड़क पर ही पड़ा रहा. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
जिले के रामगढ़ के पिपरौली गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के 7 बच्चे हैं. सबसे छोटे बच्चे की उम्र 6 माह है. साल 2009 में मृतका मुन्नी की शादी हुई थी. उसके बाद से वो परेशान चल रही थी. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है.
तो वहीं पुलिस ने सभी मामलों में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि सड़क हादसे में मारे गए व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हुई है. इसके अलावा अन्य शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
बहरोड में हुई लूट
बहरोड में हथियारों के बल पर बदमाशों ने एक पिकअप चालक को लूट लिया. करीब आधा दर्जन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश करीब 10 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर फरार हो गए.