ETV Bharat / city

अलवर : छात्रसंघ अध्यक्ष ने बिना अनुमति लगाई अंबेडकर की प्रतिमा, ASP की पूछताछ - ईटीवी भारत की खबर

अलवर के शिवाजी पार्क में बिना अनुमति के छात्रसंघ अध्यक्ष ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी. इस मामले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा शिवाजी पार्क थाने पर पहुंचे और छात्रसंघ अध्यक्ष सुदीप डींगवाल से पूछताछ की.

भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा, Bhimrao Ambedkar statue
बिना अनुमति के लगाई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 5:37 PM IST

अलवर. शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत जेल सर्किल के पास छात्रसंघ अध्यक्ष सुदीप डींगवाल के नेतृत्व में देर रात बिना अनुमति के बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी. बता दें कि राजकीय बाबू शोभाराम कला कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष सुदीप डींगवाल के नेतृत्व में बुधवार रात बिना अनुमति के भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना कर दी गई. मूर्ति पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और श्रम मंत्री टीकाराम जूली के नाम की अनावरण पट्टिका लगाई गई है. सुबह पुलिस को सूचना मिली कि देर रात करीब 1 बजे अवैध रूप से छात्रसंघ अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई है.

बिना अनुमति के लगाई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा

छात्रसंघ अध्यक्ष सुदीप डींगवाल के समर्थक छात्र सागर ने बताया कि रात करीब 1 बजे सुदीप डींगवाल ने समर्थकों के साथ मिलकर खुद की मौजूदगी में प्रतिमा बिना अनुमति के लगाई है. सुदीप ने कहा कि पूर्व में कॉलेज प्रिंसिपल सहित प्रशासन को कई बार बाबा साहब की मूर्ति लगाने की अनुमति देने के लिए पत्र लिखा गया था. लेकिन 3 साल से संघर्ष के बावजूद भी अनुमति नहीं दी गई है. इसलिए उन्हें कानून को हाथ में लेकर बाबा साहब की प्रतिमा लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

पढ़ेंः जोधपुर में मिले 41 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 1985

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली कि बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय की मौसम विज्ञान शाला में टीन शेड के नीचे भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा लगी है. जिस पर थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने वहां मौजूद छात्रसंघ अध्यक्ष के समर्थकों से पूछताछ की. जिसके बाद छात्र संघ अध्यक्ष सुदीप डींगवाल को शिवाजी पार्क थाने पर बुलाया गया और उससे पूछताछ की गई. वहीं इस मामले में अभी अनुसंधान किया जा रहा है. इस मामले में कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रतिमा को लेकर कोई लिखित में रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. जैसे ही कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोई लिखित रिपोर्ट आएगी. उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

अलवर. शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत जेल सर्किल के पास छात्रसंघ अध्यक्ष सुदीप डींगवाल के नेतृत्व में देर रात बिना अनुमति के बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी. बता दें कि राजकीय बाबू शोभाराम कला कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष सुदीप डींगवाल के नेतृत्व में बुधवार रात बिना अनुमति के भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना कर दी गई. मूर्ति पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और श्रम मंत्री टीकाराम जूली के नाम की अनावरण पट्टिका लगाई गई है. सुबह पुलिस को सूचना मिली कि देर रात करीब 1 बजे अवैध रूप से छात्रसंघ अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई है.

बिना अनुमति के लगाई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा

छात्रसंघ अध्यक्ष सुदीप डींगवाल के समर्थक छात्र सागर ने बताया कि रात करीब 1 बजे सुदीप डींगवाल ने समर्थकों के साथ मिलकर खुद की मौजूदगी में प्रतिमा बिना अनुमति के लगाई है. सुदीप ने कहा कि पूर्व में कॉलेज प्रिंसिपल सहित प्रशासन को कई बार बाबा साहब की मूर्ति लगाने की अनुमति देने के लिए पत्र लिखा गया था. लेकिन 3 साल से संघर्ष के बावजूद भी अनुमति नहीं दी गई है. इसलिए उन्हें कानून को हाथ में लेकर बाबा साहब की प्रतिमा लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

पढ़ेंः जोधपुर में मिले 41 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 1985

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली कि बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय की मौसम विज्ञान शाला में टीन शेड के नीचे भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा लगी है. जिस पर थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने वहां मौजूद छात्रसंघ अध्यक्ष के समर्थकों से पूछताछ की. जिसके बाद छात्र संघ अध्यक्ष सुदीप डींगवाल को शिवाजी पार्क थाने पर बुलाया गया और उससे पूछताछ की गई. वहीं इस मामले में अभी अनुसंधान किया जा रहा है. इस मामले में कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रतिमा को लेकर कोई लिखित में रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. जैसे ही कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोई लिखित रिपोर्ट आएगी. उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.