अलवर. प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में कोरोना का असर लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं. ऐसे में लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना वायरस को आपदा घोषित कर चुकी है.
जिला कलेक्टर ने कहा कि पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने 20 से अधिक लोग के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है. इसलिए प्रशासन अब आपदा प्रबंधन के तहत नियमों की सख्ती से पालना करवाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने जवानों की तैनाती करवा दी हैं.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश की सभी पालना करें. साथ ही कहा कि अब तक 22 लोगों के के टेस्ट कराए गए है, जिनमें 19 की रिपोर्ट आ चुकी है और वे सभी नेगेटिव है. यह हमारे लिए बड़ी खुशी की बात हैं. इसके लिए आम जनता को जागरूक होने की आवश्यकता है.
पढ़ें- Corona Alert: अलवर में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, कहा-अफवाहों से रहे दूर
शादी विवाह और अन्य आस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को इस पर विवेक से फैसले लेने की जरूरत है. अलवर में बीते दिनों एक डॉक्टर दंपति की ओर से विदेश से लौटने पर सावधानी नहीं बरतने का मामला सामने आया था. इस पर उन्होंने मामले की जांच कराने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही.
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पारी देशमुख ने कहा कि कोरोना वायरस को महामारी आपदा घोषित किया गया है. इसलिए सोशल मीडिया सहित सभी पर पुलिस प्रशासन की निगरानी है. सोशल मीडिया पर जो भी व्यक्ति झूठी खबर और भ्रांति फैला रहा है. उसके खिलाफ कानून की ओर से सख्त कदम उठाए जाएंगे.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए पुलिस की एक सेल बना दी गई है. आम जनता भी अगर खबरों को लेकर सेल में शिकायत करती है तो अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए प्रशासन के अलावा पुलिस की ओर से अलग से कंट्रोल रूम शुरू किया गया हैं. उन्होंने कहा है कि प्रशासन किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
पढ़ें- कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाएगा ई-रिक्शा
इसके अलावा जिला कलेक्टर ने कहा कि लगातार विदेश से आने वाले लोगों और उनसे जुड़े हुए परिवार के सदस्यों पर नजर रखी जा रही हैं. ऐसे लोगों के लिए अलग से एक स्टांप तैयार की गई हैं. ये स्टांप प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति के हाथ पर लगाई जाएगी, जिससे उनकी पहचान हो सकें.
उन्होंने कहा कि जो लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ प्रशासन और सरकार की ओर से सख्त कदम उठाए जाएंगे, उसका वह व्यक्ति खुद जिम्मेदार होगा. इसलिए सभी को मिलकर काम करना होगा और पूरी सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने कहा किसी भी तरह की लॉक डाउन और आने वाले समय में प्रशासनिक दिक्कत की कोई बात नहीं हैं. लोगों को सामान इकट्ठा करने की भी आवश्यकता नहीं हैं, सभी को जरूरत के हिसाब से सामान मिलेगा.