अलवर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और क्राइम नियंत्रण के लिए शनिवार को शहर के पुलिस अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ. एसपी परिस देशमुख की मौजूदगी में पुलिस कंट्रोल रूम में यह बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में एसपी ने थाना प्रभारियों और अधिकारियों को कोराना को लेकर लगाए जा रहे कर्फ्यू और अन्य अपराध संबंधित मामलों में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक ने बैठक में कहा कि कोरोना महामारी और अपराधों की दृष्टि से पुलिस की जिम्मेदारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही अपराधिक घटनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान जगह-जगह कर्फ्यू लगने से पुलिस को दोहरी जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है. एक तरफ पुलिस जगह-जगह लगने वाले कर्फ्यू की व्यवस्था संभाल रही है.
यह भी पढ़ेंः अलवरः पुलिस गिरफ्त में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी
वहीं अपराधों को रोकना भी उसकी जिम्मेदारी है. उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के बाद एकाएक अपराधों में वृद्धि हुई है. आए दिन शहर में चोरियां हो रही हैं और अन्य अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बैठक में सभी को निर्देश दिए गए हैं कि अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाएं.
इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक नरेश शर्मा, शहर कोतवाल अध्यात्म गौतम, शिवाजी पार्क थाना अधिकारी राजेश वर्मा, अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास और एनईबी थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह मौजूद रहे.