अलवर. जिले में एक बेटे ने अपने पिता की चौथी पुण्यतिथि पर रविवार को चिकित्सा शिविर और पौधारोपण का आयोजन किया. यह आयोजन कंपनी भाग में आयोजित किया गया. इस चिकित्सा शिविर में लोगों को नि:शुल्क परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराई गईं.
आपको बता दें कि चिकित्सा शिविर का उद्घाटन श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने किया और उन्होंने भी एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया. श्रम मंत्री ने लोगों से अपने पूर्वजों की याद में पर्यावरण को बचाने और गरीबों की सेवा में काम करने का आव्हान किया.
बता दें कि अलवर निवासी सौरव शर्मा ने अपने पिता मन्नालाल शर्मा की चौथी पुंयतिथि के अवसर पर लोगों को स्वस्थ रखने के लिए खुले मंच कंपनी बाग में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया. बता दें कि चिकित्सा शिविर सुबह से लेकर शाम तक चला. जिस में बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज किया गया. इसके अलावा कंपनी बाग में 501 पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया.
यह भी पढ़ें : सूरजगढ़ का 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
इस अवसर पर श्रम मंत्री ने कहा कि आज के युग में सौरव शर्मा ने एक मिसाल कायम की है, क्योंकि आजकल देखा जाता है कि युवा अपने मां बाप को वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं. इसलिए सौरव शर्मा ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर पौधारोपण कर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है जो सराहनीय है.