अलवर. बानसूर भारतीय सेना में कार्यरत सैनिक की कोरोना की चपेट में आने से मौत (Soldier Died Due To Corona) हो गई. सैनिक का पार्थिक शरीर बानसूर के गांव दांतली पार्टी से बाइक तिरंगा रैली के बीच सैनिक का शव ग्राम पंचायत कल्याणपुरा स्थित गांव गुढा में लाया गया. जहां सैनिक की मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है.
शहिद को दिया गार्ड ऑफ ऑनरः सैनिक हवलदार मूलचंद जाट 19 जाट रेजिमेंट में बीकानेर मे हवलदार पद पर तैनात था. जहां तबीयत खराब होने पर 4 जनवरी को जयपुर लाया गया. हालत गंभीर होने पर 6 जनवरी को दिल्ली के सैनिक अस्पताल आरआर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी 28 जनवरी को देर रात मृत्यु हो गई. सेना के अधिकारियों ने शहिद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. शुक्रवार सुबह सैनिक का पार्थिक देह बानसूर के गांव दांतली पहाड़ी से बाइक तिरंगा रैली के रूप में उनके गांव गुढा ले जाया गया. जहां बानसूर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ने सैनिक के पार्थिक दे पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनको नमन किया.
यह भी पढ़ें- Corona in Bansur: सेना में कार्यरत जवान की कोरोना से मौत
जयकारों के साथ हुई सैनिक की अंतिम विदाईः बता दें सैनिक हवलदार मूलचंद जाट 1998 में 19 राज राइफल में भर्ती हुए थे. 22 साल की सर्विस के दौरान ज्यादातर हिल क्षेत्र में तैनात रहे. कुछ दिन पहले ही सिक्किम से बीकानेर पोस्टिंग हुई थी, जहां उनकी तबीयत खराब हो गई.
यह भी पढ़ें- जयपुर के सैनिक की कोरोना से मौत, पाकिस्तान बॉर्डर पर था तैनात
जज्बे को सलामः बानसूर कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने कहा बानसूर के युवाओं के जज्बे को सलाम करती हूं. इसी तरह से हमारे बानसूर के युवा आगे आएं और सेना में भर्ती होते रहें. देश के लिए शहीद होना गर्व की बात है. मरते तो रोज हैं हर इंसान को मरना है मौत उसी को कहते हैं जो शान से मरे तिरंगे में लिपट कर जाता है मैं उन्हें सलाम करती हूं. भाजपा नेता महेंद्र यादव ने कहा कि मां भारती के लिए बलिदान दिया है हम सब उनको नमन करते हैं. मैं युवाओं से आह्वान करता हूं कि राष्ट्र से बढ़कर कोई सेवा नहीं है राष्ट्र से बड़ा कोई धर्म नहीं है.