ETV Bharat / city

अलवर में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, मंडी में हर रोज जमा हो जा रहे हजारों लोग - अलवर में लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान अलवर में प्रशासन की तरफ से लगातार सख्ती बरतने के दावे किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है, लेकिन अलवर की सब्जी मंडी में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. प्रतिदिन सुबह के समय हजारों की संख्या में लोग मंडी में पहुंचते हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग पर किसी का ध्यान नहीं रहता है.

Social distancing openly flying, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ रही धज्जियां
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 8:40 PM IST

अलवर. शहर में कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. जिले में अब तक 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है और 5 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि दो का इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा है.

कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. स्वास्थ विभाग और प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ ही लोगों की मॉनिटरिंग और इलाज करने का काम भी कर रहा है. ऐसे में अलवर प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को मानने में सोशलिस्ट बनाए रखने की हिदायत दी जा रही है. लेकिन अलवर की बड़ी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टनसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दी.

पढ़ेंः कोटा में फंसे बिहार के छात्रों ने PM मोदी से लगाई गुहार, कहा- हमें सुरक्षित घर पहुंचाएं

हजारों की संख्या में लोग मंडी में सब्जी खरीदते हुए दिखाई दिए, तो वहीं प्रशासन के आला अधिकारी नदारद रहे. हालांकि पुलिस की तरफ से लगातार अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने और मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा था.

प्रशासन ने मंडी में पास के हिसाब से दुकानदार खरीदारों को प्रवेश की अनुमति दी थी, लेकिन अब कोई भी व्यक्ति मंडी में आसानी से आ जा सकता है. ऐसे में सुबह 6 बजे के बाद लगातार 9 बजे तक मंडी में हजारों लोग मौजूद रहते हैं. इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग पर किसी का ध्यान रहता है. ना ही लोग मास्क का उपयोग करते हैं.

पढ़ेंः COVID- 19: राजस्थान में फंसे छात्रों को लाने के लिए कोटा पहुंची यूपी की बसें

आस-पास खड़े रहने के अलावा एक दूसरे से संपर्क में आने की प्रक्रिया भी होती है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है, लेकिन इन सबके बीच प्रशासन बेखबर है. ऐसे में अलवर भी हॉटस्पॉट बन सकता है.

अलवर. शहर में कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. जिले में अब तक 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है और 5 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि दो का इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा है.

कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. स्वास्थ विभाग और प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ ही लोगों की मॉनिटरिंग और इलाज करने का काम भी कर रहा है. ऐसे में अलवर प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को मानने में सोशलिस्ट बनाए रखने की हिदायत दी जा रही है. लेकिन अलवर की बड़ी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टनसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दी.

पढ़ेंः कोटा में फंसे बिहार के छात्रों ने PM मोदी से लगाई गुहार, कहा- हमें सुरक्षित घर पहुंचाएं

हजारों की संख्या में लोग मंडी में सब्जी खरीदते हुए दिखाई दिए, तो वहीं प्रशासन के आला अधिकारी नदारद रहे. हालांकि पुलिस की तरफ से लगातार अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने और मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा था.

प्रशासन ने मंडी में पास के हिसाब से दुकानदार खरीदारों को प्रवेश की अनुमति दी थी, लेकिन अब कोई भी व्यक्ति मंडी में आसानी से आ जा सकता है. ऐसे में सुबह 6 बजे के बाद लगातार 9 बजे तक मंडी में हजारों लोग मौजूद रहते हैं. इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग पर किसी का ध्यान रहता है. ना ही लोग मास्क का उपयोग करते हैं.

पढ़ेंः COVID- 19: राजस्थान में फंसे छात्रों को लाने के लिए कोटा पहुंची यूपी की बसें

आस-पास खड़े रहने के अलावा एक दूसरे से संपर्क में आने की प्रक्रिया भी होती है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है, लेकिन इन सबके बीच प्रशासन बेखबर है. ऐसे में अलवर भी हॉटस्पॉट बन सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.