अलवर. शहर में कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. जिले में अब तक 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है और 5 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि दो का इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा है.
कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. स्वास्थ विभाग और प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ ही लोगों की मॉनिटरिंग और इलाज करने का काम भी कर रहा है. ऐसे में अलवर प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को मानने में सोशलिस्ट बनाए रखने की हिदायत दी जा रही है. लेकिन अलवर की बड़ी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टनसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दी.
पढ़ेंः कोटा में फंसे बिहार के छात्रों ने PM मोदी से लगाई गुहार, कहा- हमें सुरक्षित घर पहुंचाएं
हजारों की संख्या में लोग मंडी में सब्जी खरीदते हुए दिखाई दिए, तो वहीं प्रशासन के आला अधिकारी नदारद रहे. हालांकि पुलिस की तरफ से लगातार अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने और मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा था.
प्रशासन ने मंडी में पास के हिसाब से दुकानदार खरीदारों को प्रवेश की अनुमति दी थी, लेकिन अब कोई भी व्यक्ति मंडी में आसानी से आ जा सकता है. ऐसे में सुबह 6 बजे के बाद लगातार 9 बजे तक मंडी में हजारों लोग मौजूद रहते हैं. इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग पर किसी का ध्यान रहता है. ना ही लोग मास्क का उपयोग करते हैं.
पढ़ेंः COVID- 19: राजस्थान में फंसे छात्रों को लाने के लिए कोटा पहुंची यूपी की बसें
आस-पास खड़े रहने के अलावा एक दूसरे से संपर्क में आने की प्रक्रिया भी होती है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है, लेकिन इन सबके बीच प्रशासन बेखबर है. ऐसे में अलवर भी हॉटस्पॉट बन सकता है.