अलवर. कोरोना वायरस के सैंपल को लेकर जयपुर के SMS अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल से भेजे गए कोरोना संदिग्धों के सैंपल के SMS हॉस्पिटल से लौटे खाली करियर बैग में जयपुर के कोरोना हॉटस्पॉट बने रामगंज के संदिग्धों के सैंपल निकले हैं.
इससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. SMS अस्पताल की लापरवाही अलवर में अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों के लिए भारी पड़ सकती थी. लेकिन समय रहते इसे कंट्रोल कर लिया गया. अस्पताल प्रशासन ने कैरियर खोलने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और पैथोलॉजिस्ट डॉ. मोनिका जैन को 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- कोरोना संदिग्ध ने गले में फंदा लगाकर किया सुसाइड, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप
अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल से पूर्ण संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे गए थे. यहां से रोजाना अस्पताल की एंबुलेंस से पूर्ण संदिग्धों के सैंपल भेजे जाते हैं. जिस कर्मचारी के साथ जयपुर सैंपल भेजे गए. उसने एसएमएस अस्पताल में सैंपल तो दे दिए. लेकिन जब करियर बैग वापस मांगा तो उसे जयपुर के सैंपल को थमा दिया गया. यह गलती जयपुर के SMS अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही और जल्दबाजी के कारण हुई.
जिसके बाद कर्मचारी बैग को लेकर गाड़ी में अलवर लौट आया. सुबह जब ब्लड बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने कैरियर को सनराइज करने के लिए खोला. तो उसमें सैंपल देख कर चौक गया. उसने इसकी सूचना पैथोलॉजिस्ट डॉ. मोनिका जैन को दी. उन्होंने उस पैकिंग को हाथ लगा कर देखा, तो उसमें जयपुर के रामगंज क्षेत्र के संदिग्ध मरीजों के सैंपल निकले. इसे देखकर उनके होश उड़ गए.
पढ़ें- अजमेर में कोरोना वायरस का पिंडदान कर युवाओं ने मुंडवाया सिर
रामगंज जयपुर का वो क्षेत्र है, जहां प्रदेश में कोरोना के सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज निकले हैं. उन्होंने जयपुर के सैंपल भरे करियर पर सूचना अस्पताल प्रशासन को दी. अस्पताल प्रशासन ने पैथोलॉजी श्रेणी कर्मचारी को दिया गया. इसके अलावा को वापस जयपुर भेज दिया गया है. इसके अलावा ब्लड बैंक को सैनिटाइजर किया गया है.
सामान्य अस्पताल में कोरोना संदिग्धों के नोज और नोजल सैंपल ब्लड बैंक से कंटेनर में पैक हो कर जाते हैं. इस कंटेनर को जिस करियर बैग में विजय जाता है. उसे 4 डिग्री तापमान बनाए रखने के लिए कोल्ड चैन में भेजा जाता है. क्योंकि 24 घंटे में सैंपल भेजने के लिए 4 डिग्री तापमान में कोल्ड चैन मेंटेन करना जरूरी होता. इसके अलावा अस्पताल की कोरोना वायरस कोरोना संदिग्धों के संपर्क में आने वाले तीन अन्य डॉक्टरों को एक होटल में बनाए गए ऑब्जरवेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. लगातार अन्य डॉक्टर की निगरानी रखी जा रही है.