अलवर. जिले में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से रविवार को होप सर्कस पर नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया. इस अभियान में शहर के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और हजारों लोगों ने इस हस्ताक्षर अभियान पर हस्ताक्षर कर नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया.
ग्राहक पंचायत जिला अध्यक्ष पुष्कर वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने कुछ दिन पहले निर्णय लिया था कि नागरिक संशोधन अधिनियम की जानकारी लोगों को नहीं है, इसलिए लोगों को इस अधिनियम की जानकारी हस्ताक्षर अभियान चला कर दी जाए. सभी हस्ताक्षर पत्र एकत्रित कर जिला कलेक्टर के माध्यम से भारत सरकार को भिजवाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- सांसद दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री गहलोत पर साधा निशाना, कहा-अपने घर के अंदर झांके
उन्होंने कहा कि पूरे देश में नागरिक संशोधन बिल को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है कि यह बिल संप्रदाय विशेष के खिलाफ है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. कुछ लोग इसको लेकर देश का माहौल खराब करने में लगे हुए हैं. इस तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. पूरे हिंदुस्तान को एक गुलदस्ते में बनाकर रखा गया है. जिसमें सभी जाति के लोग हैं, इसलिए कुछ लोग इसको संप्रदायिक विरोध बता रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.