अलवर. श्री महाराणा प्रताप सेवा समिति की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में 19 मई से 25 मई तक सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया. इस सेवा सप्ताह के दौरान अनेक कार्यक्रम किए गए. सेवा सप्ताह के अंतिम दिन कोरोना वॉरियर्स पुलिस लाइन पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं का रजिस्टर और पेन देकर सम्मान किया गया. इसी सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर और पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की भी व्यवस्था की गई.
समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह राजावत ने बताया कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार 25 मई को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई है और हर बार महाराणा प्रताप जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन वर्तमान समय में जो वैश्विक महामारी चल रही है उसको मद्देनजर रखते हुए सभी कार्य संक्षिप्त किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि कोविड-19 में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने निभाई है. इनका सम्मान बहुत जरूरी है. जिस तरह से घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और इन्हीं सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाती है. ये बड़े सम्मान की बात है. वहीं, सोमवार को समिति की ओर से करीब 22 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया है.
पढ़ें- अलवर में फिलहाल मास्क बनाकर जीवन यापन कर रहे दर्जी, लॉकडाउन के चलते ठप हुआ कामकाज
उन्होंने कहा कि सेवा सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था. जिसमें करीब 51 यूनिट रक्तदान किया गया और जो पशु पक्षी हैं उनके लिए दाना और चारा भी डाला गया. इसी के साथ-साथ पक्षियों के लिए जगह-जगह परिंडे लगाए गए.