बानसूर (अलवर). कस्बे के पंचायत समिति सभागार में कोरोना वायरस महामारी को लेकर बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में बानसूर के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, निजी स्कूल संचालक सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.
लोगों को जागरूक करने के लिए बानसूर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज यादव ने इस महामारी के बचाव से संबधित जानकारी दी. बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने जनता को जागरूक करने और साफ-सफाई ज्यादा रखने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. जिससे लोगों में जागरूकता पैदा हो सके और इस महामारी को फैलने से रोका जा सके वहीं उपखंड अधिकारी ने बताया कि अगले महिने होने वाला बानसूर मेला भी इस बार आयोजित नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- फिलीपींस एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फंसे हैं भारतीय छात्र, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार
बता दें कि बानसूर के विधार्थी बाहर दूसरे देशों में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. जिनमें से लगभग 5 छात्र वापस आ गए हैं और 5 छात्र बुधवार को वापस आ रहे हैं. जिन्हें जयपुर और दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच के बाद बानसूर भेजा जाएगा. साथ ही बानसूर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए हैं. इस जांच वार्ड में उनकी दुबारा जांच करके उन्हें घर भेजा जाएगा.