अलवर. शहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के दौरान बस स्टैंड पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहन चालकों को रोककर हेलमेट लगाने के लिए समझाइश कर रहे थे. अचानक एक युवक बिना हेलमेट के बाइक पर आया और उसको रोकने का प्रयास किया तो युवक ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई कर डाली. जिससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी के कपड़े फट गए.
इस मामले में मौके पर ही काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने मौके पर ही युवक को पकड़ लिया. साथ ही पकड़े गए युवक को कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया गया.
पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री की शिकायत अगर कोई नहीं सुनेगा तो हम सुनेंगेः यूडीएच मंत्री
ट्रैफिक थाने के एसआई जगतनारायन तिवारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के जवान बस स्टैंड पर ड्यूटी दे रहा था. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान बिना हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने पर लोगों को पुलिस द्वारा समझाया जा रहा था की सीट बेल्ट में हेलमेट लगाना जरूरी है.
इसी दौरान समझाइश करने पर एक बाइक सवार युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई कर उसके कपड़े फाड़ दिए. जिससे मौके पर ही विवाद खड़ा हो गया. साथ ही युवक को मौके पर पकड़ लिया गया है और कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.