ETV Bharat / city

सरिस्का बाघ अभयारण्य सितंबर तक के लिए बंद, दो रूटों पर पर्यटक उठा सकेंगे सफारी का आनंद - Sariska Tiger Project

अलवर का सरिस्का बाघ अभयारण्य बारिश के मौसस में सितंबर तक के लिए बंद रहेगा. एक अक्टूबर से यह खुलेगा, लेकिन पर्यटकों के लिए बंद दो रूटों पर सफारी का आनंद उठा सकेंगे.

सरिस्का अभयारण,  सरिस्का बाघ अभयारण, Sariska Sanctuary,  Sariska Tiger Sanctuary, alwar news
सरिस्का बाघ अभयारण्य सितंबर तक के लिए बंद
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 10:59 PM IST

अलवर. सरिस्का बाघ अभयारण मानसून के दौरान गुरुवार से आगामी तीन महीनों के लिए बंद रहेगा, लेकिन पर्यटकों के लिए खुशखबरी है कि बारिश के मौसम में सरिस्का में दो रूट तथा अलवर बफर जोन के सभी रूट खुले रहेंगे. पर्यटक बफर जोन व सरिस्का के 2 रूटों पर सफारी का आनंद ले सकेंगे. कोरोना के चलते लंबे समय तक सरिस्का बंद रहा. सरिस्का खुलने के बाद से लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, जिसको देखते हुए वन विभाग की तरफ से यह फैसला लिया गया.

दो रूटों पर रहेंगे खुले

सरिस्का के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान एमएल मीना ने बताया कि मानसून के दौरान सरिस्का बाघ परियोजना में सरिस्का गेट से कालीघाटी होते हुए उमरी तिराहा रूट व टहला गेट से कालीघाटी होते हुए उमरी तिराहा रूट पर्यटकों के लिए खुले रहेंगे. सरिस्का बाघ अभयारण के अन्य रूट मानसून के दौरान पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. वहीं अलवर बफर जोन के सभी रूटों पर पर्यटक भ्रमण का आनन्द ले सकेंगे. क्षेत्र निदेशक सरिस्का बाघ परियोजना आरएन मीणा स्थानीय परिस्थितियों, वन्यजीव, पर्यटकों की सुरक्षा एवं वन्यजीव प्रबंधन की दृष्टि से इन में से एक या अधिक जोन को आवश्यकता अनुसार एनटीसीए के निर्देशानुसार बंद कर सकेंगे.

पढ़ें: सरिस्का में पर्यटकों को बाघों की हो रही है साइटिंग, पर्यटक हैं खासे उत्साहि

उन्होंने पर्यटन एवं वन्यजीव प्रबंधन के नियमों की कठोरता से पालना के निर्देश दिए हैं. सरिस्का में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. इस समय 23 बाघ, बाघिन व शावक हैं. यहां आने वाले पर्यटकों को बाघों की साइटिंग हो रही है. इसलिए लगातार पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है. बीते दिनों कई फिल्मी सितारे व वीआईपी घूमने के लिए सरिस्का पहुंचे. सरिस्का एक बार फिर से अपने पुराने रंग में लौटने लगा है.

अलवर. सरिस्का बाघ अभयारण मानसून के दौरान गुरुवार से आगामी तीन महीनों के लिए बंद रहेगा, लेकिन पर्यटकों के लिए खुशखबरी है कि बारिश के मौसम में सरिस्का में दो रूट तथा अलवर बफर जोन के सभी रूट खुले रहेंगे. पर्यटक बफर जोन व सरिस्का के 2 रूटों पर सफारी का आनंद ले सकेंगे. कोरोना के चलते लंबे समय तक सरिस्का बंद रहा. सरिस्का खुलने के बाद से लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, जिसको देखते हुए वन विभाग की तरफ से यह फैसला लिया गया.

दो रूटों पर रहेंगे खुले

सरिस्का के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान एमएल मीना ने बताया कि मानसून के दौरान सरिस्का बाघ परियोजना में सरिस्का गेट से कालीघाटी होते हुए उमरी तिराहा रूट व टहला गेट से कालीघाटी होते हुए उमरी तिराहा रूट पर्यटकों के लिए खुले रहेंगे. सरिस्का बाघ अभयारण के अन्य रूट मानसून के दौरान पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. वहीं अलवर बफर जोन के सभी रूटों पर पर्यटक भ्रमण का आनन्द ले सकेंगे. क्षेत्र निदेशक सरिस्का बाघ परियोजना आरएन मीणा स्थानीय परिस्थितियों, वन्यजीव, पर्यटकों की सुरक्षा एवं वन्यजीव प्रबंधन की दृष्टि से इन में से एक या अधिक जोन को आवश्यकता अनुसार एनटीसीए के निर्देशानुसार बंद कर सकेंगे.

पढ़ें: सरिस्का में पर्यटकों को बाघों की हो रही है साइटिंग, पर्यटक हैं खासे उत्साहि

उन्होंने पर्यटन एवं वन्यजीव प्रबंधन के नियमों की कठोरता से पालना के निर्देश दिए हैं. सरिस्का में लगातार बाघों का कुनबा बढ़ रहा है. इस समय 23 बाघ, बाघिन व शावक हैं. यहां आने वाले पर्यटकों को बाघों की साइटिंग हो रही है. इसलिए लगातार पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है. बीते दिनों कई फिल्मी सितारे व वीआईपी घूमने के लिए सरिस्का पहुंचे. सरिस्का एक बार फिर से अपने पुराने रंग में लौटने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.