ETV Bharat / city

आम लोगों के लिए खुला 'सरिस्का'...लेकिन नहीं आ रहे पर्यटक

लंबे समय से लागू लॉकडाउन के बाद अब अलवर के सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. लेकिन कोरोना संक्रमण के डर से लोग सरिस्का नहीं पहुंच रहे हैं. हालांकि, सरिस्का प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है.

लॉकडाउन में बंद सरिस्का  सरिस्का की खबर  etv bharat news  राजस्थान में पर्यटन स्थल  sariska in alwar  tourist spot  sariska locked in lockdown  news of sariska
आम लोगों के लिए खुला सरिस्का
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 10:58 PM IST

अलवर. 886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला अलवर का सरिस्का, विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है. देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए सरिस्का आते हैं. सरिस्का में बाघ, बाघिन और उनके बच्चे हैं. इसके अलावा हजारों जातियों के वन्यजीव सरिस्का क्षेत्र में मौजूद हैं.

आम लोगों के लिए खुला सरिस्का

विशेषज्ञों की मानें तो बाघ और वन्यजीवों के लिए सरिस्का बड़ा ही उपयुक्त क्षेत्र है. प्रतिदिन यहां सैकड़ों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, लेकिन कोरोना के चलते सरिस्का को पूरी तरह बंद कर दिया था. हालांकि, 8 जून से सरिस्का को फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन संक्रमण के डर से लोग सरिस्का घूमने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. सरिस्का के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते सप्ताह केवल 5 से 6 गाड़ियां पर्यटकों को लेकर सरिस्का में गईं.

यह भी पढ़ेंः अलवरः 1 जुलाई से 30 सितंबर तक सरिस्का पर्यटकों के लिए रहेगा बंद

एक गाड़ी में केवल तीन लोगों को भेजा जा रहा है, क्योंकि कंटेनर में 10 लोगों को जाने की अनुमति है. सरिस्का प्रशासन ने कहा कि पर्यटकों को घुमाने के लिए जाने वाली गाड़ियों को पहले सेनेटाइज किया जाता है. उसके अलावा वाहन की क्षमता के हिसाब से केवल आधे यात्री उसमें बैठाए जा रहे हैं. ड्राइवर और गार्ड सभी को कोरोना वायरस की जानकारी देते हुए सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से निर्धारित गाइडलाइन के आधार पर काम किया जा रहा है.

बस, ट्रेन और हवाई सेवाएं हैं निर्धारित...

हालांकि, पूरे देश में लॉकडाउन खोल दिया गया है, लेकिन अभी निर्धारित रूटों पर बस और ट्रेनों को चलाया गया है. वहीं, फ्लाइट सेवा भी कुछ रूटों पर शुरू हुई है. ऐसे में लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. इसलिए लोग घूमने के लिए नहीं निकल पा रहे हैं. दूसरी तरफ लोग अपनी संक्रमण से डरे हुए हैं.

अलवर. 886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला अलवर का सरिस्का, विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है. देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए सरिस्का आते हैं. सरिस्का में बाघ, बाघिन और उनके बच्चे हैं. इसके अलावा हजारों जातियों के वन्यजीव सरिस्का क्षेत्र में मौजूद हैं.

आम लोगों के लिए खुला सरिस्का

विशेषज्ञों की मानें तो बाघ और वन्यजीवों के लिए सरिस्का बड़ा ही उपयुक्त क्षेत्र है. प्रतिदिन यहां सैकड़ों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, लेकिन कोरोना के चलते सरिस्का को पूरी तरह बंद कर दिया था. हालांकि, 8 जून से सरिस्का को फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन संक्रमण के डर से लोग सरिस्का घूमने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. सरिस्का के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते सप्ताह केवल 5 से 6 गाड़ियां पर्यटकों को लेकर सरिस्का में गईं.

यह भी पढ़ेंः अलवरः 1 जुलाई से 30 सितंबर तक सरिस्का पर्यटकों के लिए रहेगा बंद

एक गाड़ी में केवल तीन लोगों को भेजा जा रहा है, क्योंकि कंटेनर में 10 लोगों को जाने की अनुमति है. सरिस्का प्रशासन ने कहा कि पर्यटकों को घुमाने के लिए जाने वाली गाड़ियों को पहले सेनेटाइज किया जाता है. उसके अलावा वाहन की क्षमता के हिसाब से केवल आधे यात्री उसमें बैठाए जा रहे हैं. ड्राइवर और गार्ड सभी को कोरोना वायरस की जानकारी देते हुए सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से निर्धारित गाइडलाइन के आधार पर काम किया जा रहा है.

बस, ट्रेन और हवाई सेवाएं हैं निर्धारित...

हालांकि, पूरे देश में लॉकडाउन खोल दिया गया है, लेकिन अभी निर्धारित रूटों पर बस और ट्रेनों को चलाया गया है. वहीं, फ्लाइट सेवा भी कुछ रूटों पर शुरू हुई है. ऐसे में लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. इसलिए लोग घूमने के लिए नहीं निकल पा रहे हैं. दूसरी तरफ लोग अपनी संक्रमण से डरे हुए हैं.

Last Updated : Jun 16, 2020, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.