अलवर. जिले में लॉकडाउन के बीच रविवार को सेल्स टैक्स (जीएसटी) विभाग की तरफ से गुटखा और पान मसाला के 3 प्रमुख फर्मों पर कार्रवाई की गई है. इस दौरान तीनों ही जगह सेल्स टैक्स की टीम ने छापा मारकर, वहां मौजूद रिकॉर्ड को जब्त किया है.
यह भी पढ़ें- गहलोत के मॉडिफाइड लॉकडाउन में 20 अप्रैल से इन सेवाओं में मिलेगी छूट..पढ़ें पूरी खबर
देश में लॉकडाउन है, इस बीच भी गुटखा और पान मसाला की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है. कई गुना महंगे दामों पर यह सामान बिक रहा है. लंबे समय से गुटखा और पान मसाला की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थी. इस बीच अलवर में रविवार को सेल्स टैक्स विभाग ने अलवर के नामी पान मसाला सप्लायर्स पर छापा मारते हुए, वहां मिले रिकॉर्ड को जप्त कर लिया है.
घंटों तक चली विभाग की कार्रवाई के दौरान विभाग के अधिकारियों ने बताया लॉकडाउन के चलते अकाउंटेंट और स्टाफ की कमी है. इसलिए अभी पर्याप्त रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन तीनों ही फर्मों को रिकॉर्ड जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: कोरोना ने थाम दी राजधानी के इन पांच बड़े प्रोजेक्टों की रफ्तार
रिकॉर्ड के हिसाब से आय का आकलन लगाया जाएगा. उसके बाद टैक्स चोरी और जुर्माने का पता चल सकेगा. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह सर्वे की प्रक्रिया लंबी चलती है. इसलिए जुर्माने के बारे में जानकारी अभी नहीं मिल सकती है. अलवर में तीन फर्मों के सेल्स टैक्स विभाग ने छापा मारा है. यह तीनों ही फर्म बड़ी फर्में हैं, जो प्रतिदिन करोड़ों रुपए का कारोबार करती हैं.