अलवर (बहरोड़). दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड़ के दहमी गांव के पास शनिवार सुबह दो ट्रेलर की आपस में टक्कर हो (Road Accident in Alwar) गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
घटना के बाद आसपास रहने वाले लोगों ने मौके पर पहुंचकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ट्रेलरों के केबिन में फंसे चालक और खलासी को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों ट्रेलरों को एक साइड कराया और हाइवे पर लगे जाम खाली करवाया.
पढ़ें: बहरोड़ : 2 ट्रकों की टक्कर में एक शख्स की मौत, डेढ़ घंटे तक केबिन में फंसे रहे दोनों ड्राइवर
मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग ने बताया कि दिल्ली से जयपुर जा रहे ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर पार कर दूसरी साइड जा रहे ट्रेलर में टकरा गया. जिससे हादसा हो गया. हादसे में दोनों ट्रेलरों के चालक वह खलासी के बारे में पता नहीं चल पाया है की वो कहां के रहने वाले हैं. जिसने भी हादसा देखा उसकी रूह का कांप गई.