अलवर. फिल्म अभिनेता रजा मुराद बुधवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलवर (Raza Murad in Alwar) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ड्रग्स सभी क्षेत्रों में लोग लेते हैं. लेकिन कुछ गलत लोगों के चलते पूरी इंडस्ट्री बदनाम होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब फिल्मों के स्वरूप में भी काफी बदलाव होने लगा है.
निशा होम केयर सोसाइटी के बुधवार को हुए शान इंडिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेता रजा मुराद अलवर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में अब बड़ा बदलाव होने लगा है. बायोग्राफी पर फिल्म बन रही है. फिर चाहे मिल्खा सिंह हो मैरीकॉम हो या कपिल देव. इन फिल्मों को लोग खासा पसंद करने लगे हैं. पहले की फिल्में हीरो के इर्द-गिर्द घूमती थीं. लेकिन अब ऐसा नहीं होता. स्टोरी पर बहुत ध्यान दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि डायरेक्टर भी इन सब चीजों पर ध्यान देते हैं व उन पर काम करते हैं. इसका असर भी देखने को मिला है. वेब सीरीज बनने लगी हैं. लोग उसे पसंद कर रहे हैं.
क्रिकेटर हो या अभिनेता हर क्षेत्र में ऐसी मछलियां होती हैं, जो उस फील्ड को गंदा करती हैं. उन लोगों के चलते पूरा फील्ड बदनाम होता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी लोग गलत हैं. उन्होंने कहा कि ड्रग्स लेने वाले लोग गलत हैं. साथ ही कुछ लोगों को ज्यादा बदनाम किया जाता है. उनके बारे में ज्यादा चर्चाएं होती हैं. इसके चलते भी हाल ही में बॉलीवुड पूरी दुनिया में सुर्खियों में रहा.