ETV Bharat / city

रणथंभौर और सरिस्का टाइगर पार्क 3 महीने के लिए बंद

लंबे समय के लॉकडाउन के बाद अब एक बार फिर से सरिस्का और सवाईमाधोपुर में रणथंभौर बंद होने जा रहा है. इन दोनों पार्कों को मानसून सीजन में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक सरिस्का को बंद रखा जाएगा.

अलवर न्यूज, alwar news, सवाईमाधोपुर न्यूज, Sawaimadhopur News
3 महीने के लिए बंद सरिस्का
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:11 PM IST

अलवर/सवाईमाधोपुर. लंबे समय के लॉकडाउन के बाद अब एक बार फिर से सरिस्का बंद होने जा रहा है. मानसून सीजन में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक सरिस्का को बंद रखा जाएगा. केवल पर्यटकों के लिए एक रूट खुला रहेगा. ऐसे में जंगल का आनंद लेने वाले लोग 2 महीने तक सरिस्का नहीं आ सकेंगे.

886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला सरिस्का नेशनल पार्क देश-विदेश में अपनी विशेष पहचान रखता है. सरिस्का में बाघ, हिरण, बारहसिंघा, पैंथर और भालू सहित हजारों वन्य जीव है. जिन को देखने के लिए हर महीने हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक अलवर आते हैं. वन्य विशेषज्ञों की मानें तो बाघ के लिए सरिस्का उपयुक्त स्थान है. हाल ही में कोरोना संक्रमण के चलते सरिस्का करीब 3 महीने तक बंद रहा.

3 महीने के लिए बंद सरिस्का

पढ़ेंः अलवर: सरिस्का में चारों तरफ बनेगी चारदीवारी, पहले चरण की 8 किमी लंबी दीवार का काम पूरा

इस दौरान सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ा और तीन शावक नजर आए. विशेष गाइडलाइन के साथ सरकार ने सरिस्का को खोला, लेकिन पर्यटक संक्रमण के डर से सरिस्का नहीं आ पाए. बीते सालों की तुलना में पर्यटकों की संख्या काफी कम रही. लेकिन जब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे थे कि उससे पहले मानसून सीजन के चलते सरिस्का को फिर से बंद करने की तैयारी चल रही है.

पढ़ेंः अलवरः पहली बार 6 महीने के लिए बंद रहेगा सरिस्का...अब तक 50 लाख का राजस्व नुकसान

बता दें कि 1 जून से 30 सितंबर तक सरिस्का पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. हालांकि सरिस्का प्रशासन की तरफ से पर्यटकों के लिए एक रूट खोला गया है. सारिस्का गेट से कालीघाटी होता हुआ पांडुपोल मंदिर तक जाने वाला मुख्य मार्ग पर पर्यटक घूम सकेंगे. हालांकि सरिस्का बंद होने से सरिस्का प्रशासन और सरिस्का से जुड़े हुए लोगों को खासा नुकसान पहुंचेगा.

3 महीने के लिए बंद रणथंभौर पार्क...

सवाईमाधोपुर में रणथंभौर मंगलवार शाम से बंद हो जाएगा. अगले 3 महीने तक इन्हें मॉनसून पीरियड के दौरान बंद रखा जाएगा. वन विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. अब 1 अक्टूबर से ही ये दोनों टाइगर पार्क पर्यटकों की सफारी के लिए खोले जाएंगे. चूंकि यह मॉनसून पीरियड बाघों और अन्य जंगली जानवरों के प्रजनन काल का समय रहता है. इस दौरान उनके प्रजनन में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए इन पार्कों को हर साल मॉनसून पीरियड में बंद ही रखा जाता है.

अलवर/सवाईमाधोपुर. लंबे समय के लॉकडाउन के बाद अब एक बार फिर से सरिस्का बंद होने जा रहा है. मानसून सीजन में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक सरिस्का को बंद रखा जाएगा. केवल पर्यटकों के लिए एक रूट खुला रहेगा. ऐसे में जंगल का आनंद लेने वाले लोग 2 महीने तक सरिस्का नहीं आ सकेंगे.

886 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला सरिस्का नेशनल पार्क देश-विदेश में अपनी विशेष पहचान रखता है. सरिस्का में बाघ, हिरण, बारहसिंघा, पैंथर और भालू सहित हजारों वन्य जीव है. जिन को देखने के लिए हर महीने हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक अलवर आते हैं. वन्य विशेषज्ञों की मानें तो बाघ के लिए सरिस्का उपयुक्त स्थान है. हाल ही में कोरोना संक्रमण के चलते सरिस्का करीब 3 महीने तक बंद रहा.

3 महीने के लिए बंद सरिस्का

पढ़ेंः अलवर: सरिस्का में चारों तरफ बनेगी चारदीवारी, पहले चरण की 8 किमी लंबी दीवार का काम पूरा

इस दौरान सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ा और तीन शावक नजर आए. विशेष गाइडलाइन के साथ सरकार ने सरिस्का को खोला, लेकिन पर्यटक संक्रमण के डर से सरिस्का नहीं आ पाए. बीते सालों की तुलना में पर्यटकों की संख्या काफी कम रही. लेकिन जब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे थे कि उससे पहले मानसून सीजन के चलते सरिस्का को फिर से बंद करने की तैयारी चल रही है.

पढ़ेंः अलवरः पहली बार 6 महीने के लिए बंद रहेगा सरिस्का...अब तक 50 लाख का राजस्व नुकसान

बता दें कि 1 जून से 30 सितंबर तक सरिस्का पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. हालांकि सरिस्का प्रशासन की तरफ से पर्यटकों के लिए एक रूट खोला गया है. सारिस्का गेट से कालीघाटी होता हुआ पांडुपोल मंदिर तक जाने वाला मुख्य मार्ग पर पर्यटक घूम सकेंगे. हालांकि सरिस्का बंद होने से सरिस्का प्रशासन और सरिस्का से जुड़े हुए लोगों को खासा नुकसान पहुंचेगा.

3 महीने के लिए बंद रणथंभौर पार्क...

सवाईमाधोपुर में रणथंभौर मंगलवार शाम से बंद हो जाएगा. अगले 3 महीने तक इन्हें मॉनसून पीरियड के दौरान बंद रखा जाएगा. वन विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. अब 1 अक्टूबर से ही ये दोनों टाइगर पार्क पर्यटकों की सफारी के लिए खोले जाएंगे. चूंकि यह मॉनसून पीरियड बाघों और अन्य जंगली जानवरों के प्रजनन काल का समय रहता है. इस दौरान उनके प्रजनन में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए इन पार्कों को हर साल मॉनसून पीरियड में बंद ही रखा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.