ETV Bharat / city

अलवर में बच्चे-बुजुर्ग शतरंज में चल रहे चाल...प्रदेश के 110 खिलाड़ी ले रहे भाग - alwar news

अलवर जिले में राजस्थान स्टेट शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता (Rajasthan State Chess Championship competition) आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 110 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

Rajasthan State Chess Championship competition
राजस्थान स्टेट शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 10:47 PM IST

अलवर. जिले में राजस्थान स्टेट शतरंज चैंपियनशिप (Rajasthan State Chess Championship competition) आयोजित हो रही है. इसमें प्रदेश भर से खिलाड़ी शामिल हुए हैं. इसमें 5 साल से 82 साल तक की उम्र के खिलाड़ी शतरंज का दांव लगा रहे हैं. मंगलवार को इस प्रतियोगिता का समापन होगा. इसमें नेशनल खिलाड़ियों का भी चयन किया जाएगा.

अलवर जिला शतरंज एसोसिएशन की तरफ से अलवर में राजस्थान स्टेट रैपिड एंड ब्लिट्‌स्‌ चेस प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया जा रहा है. पूरे प्रदेश से 120 खिलाड़ियों ने इसमें रजिस्ट्रेशन करवाया, लेकिन 110 प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं. 10 अप्रैल को शुरू हुई यह प्रतियोगिता 12 अप्रैल तक चलेगी. इसमें 5 साल से 82 साल तक के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

प्रतियोगिता के दौरान सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों का नेशनल स्तर पर चयन होगा. टूर्नामेंट के डायरेक्टर जय सोनी ने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी 9 राउंड खेलेगा. सोमवार को 5 राउंड हुए हैं, जबकि चार राउंड मंगलवार को होंगे. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जैसलमेर से अलवर पहुंचे. आर. के गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपने ससुराल में शतरंज सीखा है. उसके बाद से लगातार शतरंज खेल रहे हैं. 1979 में पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया व तीसरे स्थान पर रहे.

पढ़ें : Exclusive: चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल विजेता टीम का हिस्सा रहे प्रागननंदा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

उसके बाद देश के अलग-अलग शहरों में होने वाली कई शतरंज प्रतियोगिताओं में शामिल हुए. 5 साल के एक बच्ची ने कहा कि उन्होंने अपने पापा से शतरंज खेलना सीखा है. उसके बाद वो लगातार शतरंज की प्रतियोगिताओं में शामिल हो रही हैं. उनको शतरंज खेलना अच्छा लगता है. यह दिमाग का खेल है. आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों का नेशनल स्तर पर चयन होगा व नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होंगे.

अलवर. जिले में राजस्थान स्टेट शतरंज चैंपियनशिप (Rajasthan State Chess Championship competition) आयोजित हो रही है. इसमें प्रदेश भर से खिलाड़ी शामिल हुए हैं. इसमें 5 साल से 82 साल तक की उम्र के खिलाड़ी शतरंज का दांव लगा रहे हैं. मंगलवार को इस प्रतियोगिता का समापन होगा. इसमें नेशनल खिलाड़ियों का भी चयन किया जाएगा.

अलवर जिला शतरंज एसोसिएशन की तरफ से अलवर में राजस्थान स्टेट रैपिड एंड ब्लिट्‌स्‌ चेस प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया जा रहा है. पूरे प्रदेश से 120 खिलाड़ियों ने इसमें रजिस्ट्रेशन करवाया, लेकिन 110 प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं. 10 अप्रैल को शुरू हुई यह प्रतियोगिता 12 अप्रैल तक चलेगी. इसमें 5 साल से 82 साल तक के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

प्रतियोगिता के दौरान सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों का नेशनल स्तर पर चयन होगा. टूर्नामेंट के डायरेक्टर जय सोनी ने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी 9 राउंड खेलेगा. सोमवार को 5 राउंड हुए हैं, जबकि चार राउंड मंगलवार को होंगे. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जैसलमेर से अलवर पहुंचे. आर. के गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपने ससुराल में शतरंज सीखा है. उसके बाद से लगातार शतरंज खेल रहे हैं. 1979 में पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया व तीसरे स्थान पर रहे.

पढ़ें : Exclusive: चेस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल विजेता टीम का हिस्सा रहे प्रागननंदा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

उसके बाद देश के अलग-अलग शहरों में होने वाली कई शतरंज प्रतियोगिताओं में शामिल हुए. 5 साल के एक बच्ची ने कहा कि उन्होंने अपने पापा से शतरंज खेलना सीखा है. उसके बाद वो लगातार शतरंज की प्रतियोगिताओं में शामिल हो रही हैं. उनको शतरंज खेलना अच्छा लगता है. यह दिमाग का खेल है. आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों का नेशनल स्तर पर चयन होगा व नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.