अलवर. अलवर नगर परिषद के सभापति बीना गुप्ता और उपसभापति घनश्याम गुर्जर को सरकार ने निलंबित (City Council Chairman and Deputy Chairman suspend) कर दिया है. बीना गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. एसीबी ने बीना गुप्ता और उनके बेटे को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जबकि उप सभापति घनश्याम गुर्जर पर चुनाव के दौरान जानकारी छुपाने के आरोप लगे हैं. सभापति और उपसभापति के निलंबन के बाद नगर परिषद में उनके कमरे के बाहर लगी नाम प्लेट को हटा दिया गया.
अलवर नगर परिषद के सभापति बीना गुप्ता व उसके बेटे कुलदीप को एसीबी ने 80 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. बीना गुप्ता और उनका बेटा कुलदीप जेल में बंद है. लंबे समय से विपक्ष सभापति के निष्कासन की मांग कर रहा था. ऐसे में सरकार ने सभापति बीना गुप्ता (City Council Chairman beena gupta news) को उसके पद से निलंबित कर दिया है.
इसके अलावा नगर परिषद के उपसभापति भाजपा के घनश्याम गुर्जर (deputy Chairman ghanshyam gurjar news) को भी निलंबित किया गया है. घनश्याम गुर्जर पर चुनाव के दौरान जानकारी छुपाने और सही जानकारी नहीं देने के आरोप लगे हैं. इस मामले की जिला प्रशासन की तरफ से जांच की गई और रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है.
पढ़ें.किसानों की कर्जमाफी जैसे वादे पूरे न करना 'छल', पार्टियों पर धारा 419 के तहत दर्ज हो मामला
ऐसे में अलवर नगर परिषद में सभापति और उपसभापति का पद खाली हो चुका है. नए सभापति और उपसभापति के लिए जोड़-तोड़ की प्रक्रिया भी कांग्रेस और भाजपा की तरफ से शुरू कर दी गई है. लंबे समय से कांग्रेस पर सभापति को बचाने के आरोप लग रहे थे. सभापति के निलंबन के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमला बोल रही है. निदेशक एवं वरिष्ठ सचिव दीपक नदी ने यह दोनों आदेश जारी किए हैं.
ऐसे में अलवर नगर परिषद में सभापति व उपसभापति का पद खाली हो चुका है. नए सभापति व उपसभापति के लिए जोड़-तोड़ की प्रक्रिया भी कांग्रेस व भाजपा की तरफ से शुरू कर दी गई है. सभापति के निलंबन के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमला बोल रही है. नगर परिषद कमिश्नर कमलेश मीणा ने बताया कि सभी मामले में दोषी पाए जाने के बाद ही उसके सभापति और उपसभापति के खिलाफ कार्रवाई की गई है.