अलवर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग का परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें अलवर के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने बाजी मारी है. पिनान कस्बे की की आयुषी शर्मा ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. इसके अलावा अन्य बच्चे भी ग्रामीण क्षेत्र के हैं. ऐसे में एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने यह साबित कर दिया है कि वो कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के विज्ञान वर्ग का परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें पिनान कस्बे की विद्या बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली आयुषी शर्मा पुत्री विपिन कुमार मिश्रा ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है. बातचीत में आयुषी ने बताया कि वो प्रतिदिन 8 घंटे पढ़ाई करती थी. इसके अलावा परीक्षा के दिन वो रातभर विषय के अनुसार पढ़ाई करती थी. उसने कहा कि वो डॉक्टर बनना चाहती हैं.
उनके पिता आयुर्वेद विभाग में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता ग्रहणी है. इसके अलावा थानागाजी की ज्योतिष सेकेंडरी स्कूल के छात्र यशवंत डूंगरिया ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. इसके अलावा कुणाल पुत्र राजेश कुमार सोनी ने 96.8 अंक प्राप्त किए हैं. अलवर के शाहजहांपुर कस्बे के सनराइज उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र मोहित गुप्ता ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. मोहित के कस्बे में सबसे ज्यादा अंक हैं.
यह भी पढ़ें- गांधी परिवार के ट्रस्ट पर MHA की जांच राजनीतिक प्रतिरोध का नतीजा: CM गहलोत
उन्होंने कहा कि वो प्रतिदिन 8 घंटे पढ़ाई करते थे. मोहित ने गणित में 100, रसायन विज्ञान में 100, भौतिक विज्ञान में 98, अंग्रेजी में 98, हिंदी में 90 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं कोरोना काल के चलते स्कूलों में बच्चों के पास होने का जश्न नहीं मन सका, लेकिन उसके बाद भी बच्चे खासे खुश नजर आ रहे हैं. जगह-जगह पर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए दिखाई दिए हैं. स्कूल प्रशासन की तरफ से भी बच्चों के पास होने का जश्न मनाया गया है.