ETV Bharat / city

अलवर में हुई बारिश, कई बरसाती नदियों में आया पानी

अलवर में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है. शनिवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और दिन में कई बार हल्की बारिश हुई. वहीं, शहर के बाहरी हिस्सों में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई. बारिश के बाद कई इलाकों के बरसाती नदियों में पानी नजर आया.

Rain in alwar,  Alwar Weather News
अलवर में हुई बारिश
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 1:54 AM IST

अलवर. जिले में अचानक मौसम में बदलाव हो रहा है और लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के कारण जिले के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि धूप निकलने के साथ ही उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. शनिवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और दिन में तेज बारिश हुई.

अलवर में हुई बारिश

अलवर के अलावा उदयपुर, पाली, भरतपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. बारिश के बाद शहर के सभी चौराहों और सड़क मार्गों पर पानी जमा हो गया. तो वहीं थानागाजी, बानसूर और बहरोड़ सहित जिले के विभिन्न हिस्सों से निकलने वाली बरसाती नदियों में हल्का पानी भी नजर आया. बारिश के बाद तापमान में 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. आमतौर पर अलवर का तापमान 35 से 40 डिग्री चल रहा था, लेकिन बारिश के बाद तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ें- मोदी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाना प्राथमिकता: सांसद राजोरिया

वहीं, बारिश और हवा के कारण शहर में 15 बिजली के पोल और कई जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली. बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सभी जगह पर लगातार कर्मचारी काम कर रहे हैं. विभाग की तरफ से हालातों का जायजा लिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ज्यादा नुकसान इंदिरा कॉलोनी, सुंदर नगर, डीडी नगर, आदर्श नगर सहित कृषि कॉलोनियों में हुआ है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली सप्लाई खासी प्रभावित हुई. इससे रात तक लोगों को परेशान होना पड़ा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में लगातार बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

अलवर. जिले में अचानक मौसम में बदलाव हो रहा है और लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के कारण जिले के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि धूप निकलने के साथ ही उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. शनिवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और दिन में तेज बारिश हुई.

अलवर में हुई बारिश

अलवर के अलावा उदयपुर, पाली, भरतपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. बारिश के बाद शहर के सभी चौराहों और सड़क मार्गों पर पानी जमा हो गया. तो वहीं थानागाजी, बानसूर और बहरोड़ सहित जिले के विभिन्न हिस्सों से निकलने वाली बरसाती नदियों में हल्का पानी भी नजर आया. बारिश के बाद तापमान में 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. आमतौर पर अलवर का तापमान 35 से 40 डिग्री चल रहा था, लेकिन बारिश के बाद तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ें- मोदी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाना प्राथमिकता: सांसद राजोरिया

वहीं, बारिश और हवा के कारण शहर में 15 बिजली के पोल और कई जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली. बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सभी जगह पर लगातार कर्मचारी काम कर रहे हैं. विभाग की तरफ से हालातों का जायजा लिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ज्यादा नुकसान इंदिरा कॉलोनी, सुंदर नगर, डीडी नगर, आदर्श नगर सहित कृषि कॉलोनियों में हुआ है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली सप्लाई खासी प्रभावित हुई. इससे रात तक लोगों को परेशान होना पड़ा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में लगातार बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.